बिजली चैकिंग करने गए जेई को बंधक बनाकर की मारपीट

विरोध में विद्युत कर्मी व अवर अभियंता बैठे धरने पर

मोदीनगर। बिजली चैकिंग के दौरान जेई को बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले न पकड़ा जोर। मंगलवार को विद्युत कर्मी व अवर अभियंता एक दिवसीय धरने पर बैठे। तकनीकी संघ ने पुलिस प्रशासन को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। उधर शाम को एसपी देहात व एसडीएम के साथ तकनीकी संघ की  तहसील में हुई बैठक में एसपी देहात ने दो दिन के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। उसके बाद विद्युत कर्मियों ने धरना समाप्त कर दिया। बता दें कि कस्बा फरीदनगर में सोमवार को चैकिंग के दौरान लोगों ने विदुयुत विभाग के अवर अभियंता संदीप कुमार सहित बिजली विभाग की टीम को बंधक बनाकर जमकर हंगामा किया। अवर अभियंता के साथ मारपीट व धक्का मुक्की भी की गई।  वहीं आरोपियों ने भी जेई पर जबरदस्ती घर में घुसकर महिलाओं की वीडियों बनाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी है। उधर इस घटना के विरोध में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विदुयुतकर्मियों एवं अवर अभियंताओं ने मंगलवार को सीकरी रोड़ स्थित बिजली घर पर धरना शुरु कर दिया। धरने में शामिल हुए तकनीकी संघ के जिलाध्यक्ष रामनारायण ने बताया कि पुलिस प्रशासन को दो दिन का समय दिया है यदि इस बीच आरोपी गिरफ्तार नहीं होते तो आंदोलन तेज किया जाएगा। उधर शाम को एसपी देहात व एसडीएम तता विद्युत विभाग से अधिशासी अभियंता व एसडीओ ग्रामीण साथ तहसील में बैठक हुई जिसमें एसपी देहात ने दो दिन के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। उसके बाद विद्युत कर्मियों ने धरना समाप्त कर दिया। धरने पर अवर अभियंता संदीप कु्मार, उमेश पाल, जय करण, सतेंद्र कुमार यादव, प्रताप तथा तकनीकी संघ के खंकडीय अध्यक्ष  विनोद आदि बैठे।