सुनार से मिल कामवाली बाई ने घरों में डाला डाका, गाजियाबाद के कौंशाबी में देती थी वारदात को अंजाम

-फ्लैट एवं कोठियों में काम के बहाने 20 लाख का माल कर चुकी चोरी
-महिला-सुनार समेत तीन आरोपी चोरी के माल के साथ गिरफ्तार

गाजियाबाद। एनसीआर क्षेत्र के फ्लैटो में घर का झाडू़-पौचा का काम करने के बहाने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के काम वाली बाई एवं सुनार समेत तीन शातिर चोरों को कौंशाबी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से सोने की चेन, अंगूठी, टॉप्स पुलिस ने बरामद किया है। पकड़ी गई महिला चोर एनसीआर क्षेत्र में पिछले 8 साल से सक्रिय है। जो फ्लैटों में काम के बहाने पहले लोगों का विश्वास जीतती है। उसके बाद मौका पाकर धीरे-धीरे घर की साफ-सफाई के साथ घर में रखें गहनों को भी साफ कर रही थी। वही चोरी का माल खपाने के लिए दो सुनार उसका साथ रहे थे। सुनार चोरी के सोने-चांदी को मिलते ही गला देते थे। गिरोह का भंडाफोड़ भी एक महिला की सर्तकता से हुआ।

एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम कौंशाबी निवासी एक महिला ने सोने की अंगूठी चोरी होने की शिकायत दी थी। जिसमें उसने घर में काम करने वाली महिला पर शक जाहिर किया था। मामले की जांच के लिए इंस्पेक्टर अजय शर्मा, एसआई वरूण प्रताप की टीम को लगाया गया। जब महिला की शिकायत पर घर में काम करने वाली महिला से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की। वहीं चोरी का माल खपाने वाले सुनार रोबिन वर्मा पुत्र अशोक वर्मा निवासी सत्संग बिहार फफराना रोड मोदीनगर, मुन्ना पुत्र इकबाल निवासी गौशाला फाटक विजयनगर को चोरी के माल के साथ बुधवार सुबह कौंशाबी मेट्रो के पास से गिरफ्तार किया गया।

इंस्पेक्टर अजय शर्मा ने बताया कि आरोपित महिला एनसीआर क्षेत्र में पिछले 8 वर्षो से फ्लैट एवं कोठियों में काम कर रही है। पीडि़त सीमा के यहा भी 6 माह से कार्य कर रही थी। जो कि अब तक करीब 20 लाख रूपए से अधिक का सोना-चांदी सुनार को बेच चुकी है। घर में साफ-सफाई का काम करने के बहाने फ्लैटों एवं कोठियों में नौकरी करती थी। काम के दौरान पहले लोगों को अपने विश्वास में लेती थी। फिर धीरे-धीरे घर में रखें किमती सामान और सोना-चांदी को चुराकर सुनारों को बेच देती थी। ऐसे ही 100 से अधिक घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुकी है। उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि घरों में चोरी के लिए सुनार ने उसे कहता था। सुनार रोज शाम को महिला से चोरी का माल खरीदता था और दुकान पर ले जाकर गला देता था। उन्होंने पीडि़ता को भी हिदायत दी है कि घर में काम करने आनी वाली नौकरानियों का पहले पुलिस वेरिफिकेशन कराना बेहद जरूरी है, जिससे अगामी होने वाली अप्रिय घटना को रोका जा सकें।