संचारी रोगों से बचाव के लिए गंदगी को रखें दूर: डीएम

-अभियान की सफलता के लिए जिम्मेदारी से करें निर्वहन
-संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ

गाजियाबाद। संचारी रोगों से बचाव के लिए बेहद आवश्यक है कि अपने आसपास गंदगी जमा न होने दें। सफाई का विशेष ध्यान रखें और बारिश के पानी को इकठ्ठा न होने दें। लक्षण दिखने पर तत्काल इलाज कराएं। संचारी रोगों से बचाव के लिए अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। यह बातें शुक्रवार को संचारी रोग और दस्तक अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली को हरी झण्ड़ी दिखाते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहीं। उन्होंने अभियान से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अभियान के बारे में जानकारी लेकर उनकी दक्षता परखी। साथ ही सफलता के लिए पूरी ईमानदारी से जिम्मेदारी का निर्वहन करने पर जोर दिया।

1 से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं अभियान के मध्य दिनांक 16 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान, संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार के अभियान का आयोजन किया जाना है। जनपद में 1 से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान चलेगा। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की भूमिका नोडल विभाग के रूप में रहेगी। अभियान की सफलता को लेकर नगर पंचायत, पंचायती राज, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, कृषि विभाग, पशु पालन विभाग भी सहयोग करेगा। मौसम परिवर्तन के चलते दिमागी बुखार, जुकाम, खांसी आदि के नियंत्रण के लिए जागरूकता फैलाई जाएगी साथ ही मरीजों का चिह्नांकन कर समय पर समुचित उपचार देकर बीमारी से निजात दिलाने के प्रयास होगा। दस्तक अभियान में आशा, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार, टीबी व कुपोषित बच्चों का चिह्नीकरण कर सूची तैयार की जाएगी। संचारी रोगों से बचाव के लिए 01 जुलाई से 15 जुलाई तक सफाई अभियान चलेगा जिसके तहत नगर पंचायतों, ग्रामीण क्षेत्रों में कचरा निस्तारण, नालियों की सफाई, फागिंग, कम गहराई वाले हैंड पम्पों का चिह्नीकरण व मरम्मत का कार्य किया जाएगा।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय संजय नगर गाजियाबाद से अभियान की शुरुआत करते हुए वाहन रैली का फ्लैग ऑफ करते हुए संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान के अंतर्गत वाहन रैली जिला संयुक्त चिकित्सालय संजय नगर से प्रारंभ होकर अंबेडकर रोड होते हुए जिला एमएमजी चिकित्सालय पर समाप्त हुई। अभियान के अंतर्गत रैली का उद्देश्य अधिक से अधिक जन सामान्य को जागरुक कर संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्तक अभियान, संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार से आमजन को सुरक्षित रखना है। जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोगों से बचाव के लिए साफ-सफाई बेहद जरुरी है। अपने आसपास गंदगी न होने दे और खुद के साथ दुसरों को भी गंदगी के प्रति जागरुक करें। इस मौके पर संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य मेरठ मंडल डॉ अंजू जोधा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भवतोष शंखधर, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ जीके मिश्रा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश सिंह, डीएसओ डॉ आरके गुप्ता, सीएमएस संजय नगर सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।