दिल्ली में शराब सस्ती, गाजियाबाद में तस्करी का खतरा

दिल्ली से शराब खरीदकर लोनी में मंहगे दामों में कर रहा था तस्करी, गिरफ्तार

गाजियाबाद। दिल्ली में शराब सस्ती होने से एक बार फिर गाजियाबाद में तस्करी का खतरा बढ़ गया है। शराब तस्करों को इस समय गाजियाबाद में मोटी कमाई होने की संभावना दिखाई देने लगी है। इसके मद्देनजर प्रशासन एकाएक सतर्क हो गया है। ऐसे में दिल्ली-गाजियाबाद के बीच सभी एंट्री प्वाइंट पर चौकसी बढ़ा दी गई है। संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

शराब तस्करों पर कड़ी कार्रवाई के लिए ठोस रणनीति तैयार की गई है। गाजियाबाद में आमतौर पर हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की शराब की तस्करी होती रही है। इन दोनों राज्यों में यूपी के मुकाबले शराब काफी सस्ती है। अलबत्ता तस्कर हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से शराब लाकर गाजियाबाद में बेचकर मोटी कमाई करते हैं। मगर पिछले कुछ समय से दिल्ली में भी शराब के दामों में गिरावट आई है। दिल्ली सरकार ने ना सिर्फ शराब की नई दुकानों को मंजूरी दी है बल्कि शराब के दामों में भी कमी की है।

दिल्ली सरकार के इस कदम से बेशक राजधानी में शराब के शौकिनों को राहत मिली है, मगर गाजियाबाद प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है। दरअसल तस्करों ने अब हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की शराब की तस्करी छोड़कर दिल्ली की शराब की तस्करी शुरू कर दी है। दिल्ली से चोरी-चुपके अवैध तरीके से शराब लाकर गाजियाबाद के विभिन्न हिस्सों में बेची जा रही है। इसकी जानकारी मिलने पर आबकारी विभाग के कान खड़े हो गए। आबकारी विभाग ने शराब तस्करों से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली है।

दिल्ली-गाजियाबाद के मध्य सभी एंट्री प्वाइंट पर जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। आबकारी निरीक्षक इन प्वाइंट पर संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों पर पैनी नजर रख रहे हैं। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह खुद निरंतर आबकारी निरीक्षकों को दिशा-निर्देश देकर कार्रवाई की बावत जानकारी ले रहे हैं। आबकारी विभाग की टीम ने एक ऐसे ही तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली से शराब लाकर लोनी क्षेत्र में तस्करी करता था। जिसके कब्जे से दिल्ली मार्का की अवैध शराब बरामद किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम ने शुक्रवार सुबह लोनी बॉर्डर अंतर्गत इंदिरापुरी, बेहटा हाजीपुर, शांति नगर आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान दिल्ली सहारनपुर रोड पर शांति नगर में तस्कर मोनू पुत्र राज कुमार निवासी अगरोला ट्रोनिका सिटी को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 24 बोतल रॉयल ग्रीन फॉर सेल दिल्ली मार्का बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना लोनी बॉर्डर में 60 व 63 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजा गया। उन्होंने बताया तस्कर दिल्ली से सस्ती शराब खरीदकर लोनी क्षेत्र में शराब की दुकानें बंद होने के बाद अवैध रुप से शराब की तस्करी करता था। जिले में अवैध शराब को लेकर सभी इंस्पेक्टर अपने-अपने क्षेत्र में लगातार चेकिंग व दबिश की कार्रवाई कर रहे है।