भू-माफिया पर शिकंजा, जब्त की गई एक अरब की प्रॉपर्टी, गौतमबुद्ध नगर में मेरठ पुलिस की कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा। योगी सरकार में भू-माफिया को कोई राहत नहीं मिल पा रही है। जिला प्रशासन द्वारा भू-माफिया घोषित किए जाने के बाद यशपाल तोमर पर शिकंजा कस रहा है। चिटहेरा गांव में तोमर की करीब 135 बीघा भूमि जब्त कर ली गई है। मेरठ पुलिस की टीम शुक्रवार को चिटेहरा पहुंची। संबंधित भूमि पर अपना बोर्ड लगा दिया गया। जब्त भूमि की मार्केट वैल्यू लगभग एक अरब बताई गई है। इस कार्रवाई से भू-माफिया में हड़कंप मच गया है। भू-माफिया यशपाल तोमर फिलहाल उत्तराखंड की जेल में बंद है।

बेशकीमती भूमि पर कब्जा कर उन्हें बेचने में वह माहिर रहा है। उसके खिलाफ मेरठ और उत्तराखंड में भी मामले दर्ज हैं। आरोप है कि फर्जी तरीके से पट्टे की भूमि का आवंटन कर करोड़ों रुपए के वारे-न्यारे किए गए। इस संबंध में मेरठ में पुलिस-प्रशासन स्तर से जांच की जा रही है। अब मेरठ पुलिस ने गौतमबुद्ध नगर जनपद के चिटहेरा गांव में यशपाल की संपत्ति जब्त की है। स्थानीय प्रशासन भी यशपाल तोमर पर जल्द कड़ी कार्रवाई करने के मूड में है। बता दें कि चिटहेरा गांव में बेखौफ भू-माफिया ने तहसील में रखे दस्तावेजों में व्यापक पैमाने पर फेरबदल कर दूसरे जिले के अनुसूचित जाति-जनजाति के नागरिकों को चिटहेरा का मूल निवासी बताकर भू-घोटाला किया था।

अपर जिलाधिकारी (वित्त) वंदिता श्रीवास्तव इस मामले की जांच कर रही हैं। प्रशासन ने हिंडन के डूब क्षेत्र में हैबतपुर गांव के पास ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण से बिना मानचित्र पास कराए अवैध निर्माण करने पर रामवीर, ओमपाल, अरूण, मुकेश, मनोज को भी भू-माफिया घोषित करने का निर्णय लिया। डीएम ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दे दिए हैं।