शराब माफिया पर नकेल, अवैध शराब समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। जनपद में शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए जिला आबकारी विभाग कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहा है। इसी क्रम में अब हाईवे पर सघन चेकिंग अभियान जोरों पर चलाया जा रहा है। हाईवे पर खुले ढाबों की सघन जांच-पड़ताल की जा रही है। दरअसल ढाबों पर गैर राज्यों की प्रतिबंधित शराब की बिक्री होने की शिकायतें मिल रही हैं। इसके अलावा हाईवे पर वाहनों की भी जांच हो रही है। माफिया पर शिंकजा कसने के लिए टीम लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। उप्र आबकारी आयुक्त के आदेश के क्रम में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन एवं उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार के निर्देशन में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री/परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत बुधवार देर रात और गुरूवार देर रात संघन चेकिंग अभियान चलाया गया। आबकारी निरीक्षक सेक्टर-2, त्रिभुवन सिंह हयांकी एवं कौंशाबी पुलिस की संयुक्त टीम ने आंनद विहार बोर्डर के पास भोवापुरा में दबिश की कार्रवाई की। कार्रवाई क ेदौरान शराब तस्कर शिव बाबू पुत्र तीरथराज गिरी निवासी महिंद्रा इनक्लेव शास्त्रीनगर को 82 पव्वा देशी के साथ गिरफ्तार किया गया। गुरूवार को आबकारी निरीक्षक सेक्टर-6 अरूण कुमार एवं सिहानीगेट पुलिस की संयुक्त टीम ने तस्कर राहुल को 24 पव्वा व्हिस्की अरूणांचल मार्का एवं साहिल को भाटिया मोड़ क्षेत्र के पास से 26 पव्वा व्हिस्की समेत गिरफ्तार किया गया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि जांच अभियान में विभाग को काफी सफलता मिल रही है। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। जिले में अवैध शराब का कारोबार किसी को भी नही करने दिया जाएगा। माफिया पर कार्र्रवाई करने एवं अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए हाईवे, कॉलोनी एवं खादर क्षेत्रों में टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान जोरों पर चलाया जा रहा है। हाईवे पर खुले ढाबों की सघन जांच-पड़ताल की जा रही है।