लोकसभा के चुनावी महामुकाबले के बीच शराब माफिया ने बिछाई तस्करी की बिसात

होली के साथ चुनावी सीजन में खपाने को हिंडन में तैयार हो रही थी कच्ची शराब
आबकारी विभाग की  टीम ने खादर क्षेत्र में अभियान चलाकर बरामद की 25 लीटर कच्ची शराब

गाजियाबाद। लोकसभा के चुनावी महामुकाबले के लिए रणभेरी बज चुकी है। चुनाव की तारीखें भी आ गई है, चुनाव नतीजों के ऐलान की तारीख भी आ चुकी है और शह-मात के लिए राजनीतिक बिसात भी बिछाई जाने लगी है। गाजियाबाद में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। चुनाव में भले ही अभी समय हो, मगर पांच दिन बाद होली का पर्व है। चुनाव से पहले होली पर्व में शराब खपाने के लिए शराब माफिया ने अपना खेल अभी से शुरु कर दिया है। बाहरी राज्यों की शराब हो या फिर कच्ची शराब का निर्माण दोनों को होली से पहले खपाने के लिए हर दिन नए-नए जोर आजमाइस कर रहे है। त्योहारी सीजन हो या फिर होली का पर्व दोनों ही सीजन में शराब की खपत बढ़ जाती है। उस खपत को पूरा करने के लिए शराब माफिया भी पहले से ही अपनी तैयारी में जुट जाते है।

इस बीच आबकारी विभाग ने भी होली का पर्व और चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के पूरी सिद्दत से जुट गया है। हिंडन खादर क्षेत्र में होली में खपाने के लिए तैयार हो रही कच्ची शराब को आबकारी विभाग की टीम ने समय रहते जब्त कर लिया। साथ बरामद लहन को नष्ट करते हुए शराब की भट्टी को भी ध्वस्त कर दिया। आपसी प्रतिस्पर्धा के चलते और अधिक नशेदार दारू बनाने के चक्कर में कच्ची शराब के निर्माताओं द्वारा नित्य नये-नये प्रयोग करके दारू निकालने के कच्चे माल लहन में कई चीजों का इस्तेमाल करते है। जिनसे कच्ची शराब मे अनलिमिटेड नशा तो आता ही है बल्कि अक्सर दारू के शौकीन लोगों के सेहत के साथ भी खिलवाड़ कर उन्हे मौत के मुंह में ढकेला देता है। जिससे क्षेत्र के लोग बिल्कुल अनजान है। क्योंकि सस्ती और मिलावटी शराब कभी भी कहर मचा सकती है। इसका सेवन स्वास्थ्य के लिए पूरी तरह से खतरनाक है। मगर आबकारी विभाग की जागरूकता से कच्ची शराब का कारोबार अब धीरे-धीरे समाप्त होने लगा है, क्योंकि क्षेत्र के लोग भी अब अवैध शराब के निर्माण की सूचना आबकारी विभाग को दे रहे है।

जिससे आबकारी विभाग भी उनकी उम्मीदों पर खरा उतर रहा है। जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया होली पर्व एवं आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा जनपद में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीमें शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा की टीम द्वारा थाना टीलामोड के अंतर्गत महमूदपुर और थाना लोनी के अन्तर्गत भूपखेड़ी, सीती आदि हिंडन खादर क्षेत्रों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान तस्करों द्वारा झाडिय़ों के बीच छिपाकर रखे गए तीन बड़े और एक छोटे ड्रमों को बाहर निकाला गया। जिसमें करीब 25 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया और 600 किलोग्राम लहन को मौके पर ही टीम द्वारा नष्ट कर दिया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया हिंडन खादर क्षेत्र में रात के अंधेरे में माफिया के गुर्दे केन, ट्यूब, ड्रम आदि लेकर निजी वाहनों से पहुंच जाते है और भट्टी सुलगा देते हैं। शराब तस्करों ने जहां भट्टियां लगाई है, वहां पहुंचने के रास्ते कांटेदार और दलदल से भरे हैं। दो से तीन किलोमीटर पैदल चलने के बाद ही उनके ठिकानों तक पहुंचा जाता है। मगर आबकारी विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही तस्कर नदी में कूदकर फरार हो जाते है। चार से पांच मीटर के चकोर गड्ढे में गुड़, लाहन आदि डाल कर करीब तीन दिन तक सड़ा कर यह जहर बनता है। जितना ज्यादा बदबू व कीड़े होगा उतना ज्यादा नशा मिलता है। हिंडन खादर क्षेत्र में शराब तस्करों पर नजर रखने के लिए आबकारी विभाग की टीम पूरी तरह से अपनी नजर बनाए हुए है। साथ ही मुखबिर तंत्र भी पूरी तरह से सक्रिय है। शराब तस्करों को अपने इरादों में कभी भी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

मंदिर के पास बेच रहा था हरियाणा की शराब

आबकारी विभाग की टीम ने देर रात अभियान चलाकर अवैध रुप से आनंद विहार बस अड्डा के पास हरियाणा शराब की तस्करी कर रहे तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर दिल्ली के रास्ते हरियाणा से शराब तस्करी कर आनंद विहार बस अड्डे के पास शराब तस्करी करता था। जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया मंगलवार रात को आबकारी निरीक्षक हिम्मत सिंह की टीम द्वारा थाना कौशांबी अंतर्गत आनंद विहार बॉर्डर के पास दबिश दी गई। दबिश के दौरान आनंद विहार बस अड्डा के पास शराब तस्करी कर रहे बाबू पुत्र हमशीर निवासी-साईं मंदिर के पास खोड़ा कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से हरियाणा मार्का 49 संतरा कैश ऑरेंज देशी शराब बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर दिल्ली के रास्ते हरियाणा से शराब तस्करी कर रात में आनंद विहार बस अड्डा के पास ई-रिक्शा व बस चालकों को शराब तस्करी करता था। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीमें दिन-रात चेकिंग कर रही है।