लोकसभा चुनाव: ट्रेन में शराब तस्करी रोकने को आबकारी विभाग व जीआरपी की टीम कसा शिकंजा

हरियाणा से शराब तस्करी कर मुरादाबाद में सप्लाई के लिए ला रहा था शराब, स्टेशन पर हुआ गिरफ्तार

गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग एवं राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ट्रेनों में शराब तस्करी पर रोक लगाने को लेकर चौकस हो गई है। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लंबी दूरी की ट्रेनों से शराब की तस्करी शुरू होने की आशंका के मद्देनजर चौकसी बढ़ गई है। मगर लोकसभा चुनाव में तस्करों के लिए रेल मार्ग कुछ हद तक सेफ जोन साबित हो रहा है। क्योंकि सड़कों पर पुलिस-प्रशासन का सख्त पहरा होने के कारण तस्करों ने भी शराब पहुंचाने के लिए ट्रेन को तस्करी का अड्डा बना लिया है। मगर अब शायद ट्रेन भी उनके लिए सुरक्षित जगह नहीं है। क्योंकि लोकसभा चुनाव में शराब तस्करी रोकने के लिए जीआरपी के साथ आबकारी विभाग की टीम ने भी अपना पहरा बढ़ा दिया है। प्रतिदिन अभियान चलाकर पंजाब, हरियाणा व दिल्ली से आने वाली सभी ट्रेनों की चेकिंग की जा रही है। साथ ही बाहरी राज्यों से शराब लेकर गाजियाबाद से दुसरी ट्रेन बदलने वाले को जेल भेजने के लिए प्लेटफार्म पर भी यात्रियों के सामानों की चेकिंग की जा रही है। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने और शराब मुक्त बनाने के लिए आबकारी विभाग हर दिन नई रणनीति के तहत कार्य कर रहा है।

जिसकी कमान खुद जिला आबकारी अधिकारी संभाले हुए है। दिन भर हुई कार्रवाई की रिपोर्ट की भी जांच की जा रही है। दरअसल आबकारी अधिकारी के स्पष्ट निर्देश है लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी आबकारी निरीक्षक फील्ड में उतर कर काम करें। दिन हो या रात सब भूलकर सिर्फ एक ही उद्देश्य शराब तस्करों का जनपद से खात्मा करने पर काम किया जाए। जिसके लिए अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ भी समन्वय स्थापित कर अपनी कार्रवाई में सहयोग लें। जिससे जनपद से अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह से मुक्त किया जा सकें। इसी क्रम में आबकारी विभाग एवं जीआरपी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर ट्रेन से हरियाणा से शराब की तस्करी कर रहा था। उक्त शराब को वह मुरादाबाद में सप्लाई के लिए लेकर जा रहा था।
जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए आदेश के तहत जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने के लिए जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीमें द्वारा लगातार चेकिंग एवं छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।

शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य एवं जीआरपी प्रभारी अनुज मलिक की संयुक्त टीम द्वारा गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 1/2 अलीगढ़ लगे साइन बोर्ड के पास से फिरोज पुत्र बहार हुसैन निवासी ग्राम दौलतपुर मूंढापांडे जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से पिट्ठू बैग में छिपाकर रखी गई 12 बोतल रॉयल स्टैग ब्रांड  की विदेशी मदिरा हरियाणा मार्का बरामद किया गया। पकड़ा गया उक्त शराब को हरियाणा से तस्करी मुरादाबाद में सप्लाई के लिए लेकर जा रहा था। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। जो कि आगे भी जारी रहेगी। बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी रोकने के लिए दुहाई एवं डासना की पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है।