लोकसभा चुनाव: कोताही बरतने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: इन्द्र विक्रम सिंह

गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव के चलते सभी तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा पूरी की जा रही है। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह भी चुनाव के संबंध में लगातार बैठक क रहे हैं। सभी निर्वाचन प्रभारियों,सह प्रभारियों से उनकी प्रगति रिपोर्ट मांगते हुए जानकारी प्राप्त भी की जा रही हैं। रिपोर्ट में सामने आया कि कि सभी प्रभारियों को दिए गए प्रभार का कार्य पूर्ण हैं यानि कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हैं। बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल,एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, एडीएम सिटी गंभीर सिंह,एडीएम वित्त एवं राजस्व सौरभ भट्ट, एडीएम एलए शैलेंद्र कुमार भाटिया, मुख्य कोषाधिकारी पुष्पांजलि सहित चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी आदि अधिकारियों के साथ चुनाव संबंधी बैठक करते हुए कार्यों की समीक्षा की गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक के दौरान कार्मिक एवं प्रशिक्षण, स्वीप, टेन्टेज व्यवस्था, मतदाता सूची संबंधी समस्त कार्य, स्ट्रांग रूम, मानचित्रों की तैयारी, लेखन सामग्री, लॉजिस्टिक व्यवस्था, मतपत्र व्यवस्था, पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीबीएमएस व्यवस्था,ईवीएम व्यवस्था, प्राप्ति एवं प्रेषण निर्वाचन सामग्री, आदर्श आचार संहिता, कानून एवं शांति व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, प्रेषक व्यवस्था, वीडियोग्राफी, वेबकॉस्टिंग, सीसीटीवी कैमरे, व्यय अनुवीक्षण, कंट्रोल रूम, कॉल सेंटर,शिकायत प्रकोष्ठ, सी-विजिल, सूचना सेल, मीडिया, एससीएमसी,कम्यूनिकेशन प्लान एवं रूट चार्ट, मतदान केंद्रों, मतदेय स्थल का निर्माण व मतदान संबंधी सभी व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आपके द्वारा प्राप्त रिपोर्ट व स्थलीय निरीक्षणों में चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां समयानुसार पूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत निर्वाचन कर्मचारियों को प्रशिक्षण दे दिया गया है।ऐसे में चुनाव में प्रभारी, कर्मचारी द्वारा किसी भी प्रकार की कोताही बरती गई तो उसके खिलाफ  सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसलिए अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा, नियमानुसार पालन करें।