मतदान केंद्रों पर पुख्ता कराएं बिजली, पानी की व्यवस्था: जिलाधिकारी

-10 फरवरी को मतदान, मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने की अपील

गाजियाबाद। विधानसभा चुनाव के चलते नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के साथ अब विधानसभा वार मतदान केंद्रों एवं बूथों पर व्यवस्था जल्द पूरी कराई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने चुनाव मेें लगे सभी अधिकारियों एवं कार्मियों को निर्देश दिए कि विधानसभा वार मतदान केंद्रों एवं बूथों पर व्यवस्था पूरी कराई जाए। आगामी 10 फरवरी को जिले में मतदान होना है। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारी पूरी कराई जा रही है। ऐसे में मतदान केंद्रों पर बैरिकेडिंग, कुर्सी, मेज, पानी, बिजली, रैंप आदि कार्य जल्द पूरा कराने के लिए अब अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित कर दी गई है।
एक ओर जहां जिले में कोरोना संक्रमण के केस बढऩे की वजह से प्रत्याशियों को 22 जनवरी तक रैली, सभा, जुलूस एवं सार्वजनिक स्थान पर कार्यक्रम पर रोक लगाई गई है। वहीं, नामांकन दाखिल होने की प्रक्रिया भी 21 जनवरी तक होगी। इसके बाद 27 जनवरी को नाम वापिसी के बाद प्रत्याशियों द्वारा प्रचार-प्रसार में ताकत झोंकी जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा मतदान से पहले सभी व्यवस्था पूरी कराने के लिए अब कमर कस ली है।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि जिले की सभी पांचों विधान सभा सीटों के अलावा हापुड़ जिले की धौलाना आंशिक सीट पर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए व्यवस्थाएं पूरी कराई जा रही है। निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न कराया जाएगा। ऐसे में सभी व्यवस्था पुख्ता कराने के साथ ही चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों एवं कार्मिकों की जिम्मेदा री निर्धारित कर दी गई हैं। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुए चुनाव प्रचार करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि कोई भी प्रत्याशी आचार संहिता का उल्लंघन न करें। प्रत्याशी आचार संहिता का पालन करते हुए अपना प्रचार-प्रसार करें। बगैर अनुमति कोई भी जनसभा एवं कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। जिले की सभी पांचों सीटों के लिए 21 जनवरी तक कलेक्टे्रट परिसर में नामांकन दाखिल किए जाएंगे। जबकि 27 जनवरी को नाम वापिसी होगी। ऐसे में किसी भी दल का प्रत्याशी आचार संहिता का पालन करते हुए अपना नामांकन पत्र दाखिल करें। जिले में 10 फरवरी को मतदान होना है। मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है।