अतुल गर्ग, मदन भैय्या और अजीत पाल सहित 16 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

-नामांकन प्रक्रिया में दो दिन बाकी, छठे दिन दो पूर्व विधायकों ने भी भरा पर्चा

गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद में नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन कुल 16 पर्चे दाखिल किए गए। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग, अजीत पाल त्यागी के अलावा सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी मदन भैय्या एवं सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने भी पर्चा भरा। बुधवार को नामांकन करने को विभिन्न राजनीतिक दलों ने काफी सक्रियता दिखाई। नामांकन के चलते जिला मुख्यालय में दिनभर काफी गहमा-गहमी देखने को मिली। ऐसे में सुरक्षा प्रबंधक चाक-चौबंद रहे। नामांकन प्रक्रिया में अब महज दो दिन बाकी बचे हैं। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। शहर गाजियाबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने दो प्रस्तावकों के साथ पहले नामांकन कक्ष में कुर्सी पर बैठे। उसके कुछ देर बाद रूककर रिटर्निंग ऑफिसर सिटी मजिस्टे्रेट गंभीर सिंह के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

अतुल गर्ग करोड़पति होने के साथ पत्नी के नाम भी करोड़ों रुपए की संपत्ति है। वहीं, मुरादनगर सीट से भाजपा प्रत्याशी अजितपाल त्यागी ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर नामांकन कक्ष में रिटर्निंग ऑफिसर अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम चंद्रेश कुमार सिंह के समक्ष नामांकन कक्ष में अपना नामांकन पत्र जमा किए। वहीं, लोनी विधानसभा सीट से रालोद-सपा गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया ने रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम संतोष कुमार राय के समक्ष अपना नामांकन पत्र जमा किया।वहीं, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी आकिल ने नामांकन किया।जबकि लेानी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद यामिन मलिक ने नामांकन दाखिल किया। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सचिन कुमार शर्मा ने नामांकन दाखिल किया। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी विपिन कुमार शर्मा ने लोनी सीट से नामांकन दाखिल किया। इनके अलावा मुरादनगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बिजेंद्र यादव,बसपा से अय्यूब खान,रालोद-सपा गठबंधन के प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार मुन्नी एवं निर्दलीय नत्थू सिंह चौधरी ने मुराद नगर सीट से रिटर्निंग ऑफिसर अपर नगर मजिस्ट्रेट चंद्रेश कुमार सिंह के समक्ष नामांकन दाखिल किए।

साहिबाबाद विधानसभा सीट से रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह के समक्ष सुभाषवादी पार्टी से सुजीत तिवारी, निर्दलीय प्रत्याशी अनीता यादव,निर्दलीय विजय कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किए। वहीं,शहर गाजियाबाद सीट से रालोद-सपा गठबंधन के प्रत्याशी विशाल वर्मा ने रिटर्निंग ऑफिसर सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। जबकि मोदीनगर विधानसभा सीट से रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम शुभांगी शुक्ला के समक्ष आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हरेंद्र कुमार शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया। बुधवार को कुल मिलाकर 16 प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन कक्ष में अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन दाखिल होने के अलावा प्रत्याशियों के लिए 19 नामांकन पत्र खरीदे गए। इनमें लोनी सीट से एक नामांकन पत्र, मुरादनगर सीट के लिए 2 नामांकन पत्र,साहिबाबाद सीट के लिए 4 नामांकन पत्र, शहर गाजियाबाद से 7 नामांकन पत्र, मोदीनगर सीट से 5 नामांकन पत्र प्रत्याशियों के लिए खरीदें गए। बुधवार तक कुल मिलाकर जिले की सभी पांचों विधानसभा सीटों से 145 नामांकन पत्र खरीदें जा चुके हैं।

कलेक्ट्रेट परिसर में मेन गेट और नामांकन कक्ष तक जहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। जिले में शुक्रवार से नामांकन दाखिल होने की प्रक्रिया शुरू होने के चलते नामांकन दाखिल हो रहे हैं। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के चलते कलेक्ट्रेट में अंदर और बाहर पुलिस फोर्स की किलेबंदी की गई है। बैरिकेडिंग कर जहां वाहनों को पहले ही रोक दिया गया। वहीं,नामांकन पत्र जमा करने के दौरान प्रत्याशी एवं दो प्रस्तावकों को ही कक्ष में प्रवेश दिया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नामांकन पत्र दाखिल कराए जा रहे हैं।प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश दिए है। नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की कोर्ट कक्ष के अलावा अन्य अधिकारियों की कोर्ट कक्ष में सभी पांचों विधानसभा के प्रत्याशियों के अलग-अगल कोर्ट कक्ष में रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा किए जा रहे है। अगले दो दिन यानि कि गुरूवार और शुक्रवार को अंतिम दिन में ज्यादा नामांकन दाखिल होने की उम्मीद की जा रही हैं। कलेक्ट्रेट में न्यायालय कक्ष में नामांकन पत्र दाखिल होने की प्र्रक्रिया 21 जनवरी तक चलेगी। नामांकन प्रक्रिया के लिए 14 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।वहीं, डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर मशीन लगाने के साथ ही एंट्री कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कक्ष तक हो पाएगी। प्रत्येक नामांकन कक्ष में दो-दो और गलियारे में चार कैमरे हर गतिविधि पर नजर रखेंगे।