पार्षद निधि से मनोज गोयल ने सेक्टर 1 में कराया बॉथरूम का निर्माण

स्वच्छ भारत मिशन में करें सहयोग, आपके सहयोग शहर बनेगा नंबर 1: मनोज गोयल

गाजियाबाद। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बुधवार को वार्ड-72 सेक्टर-1 गुरुद्वारे के पास क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल ने पार्षद निधि से बॉथरूम के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। नगर निगम द्वारा इसमें दो यूरिनल लगाए जाएंगे। ताकि कोई भी खुले में पेशाब ना कर सकें। निर्माण कार्य का समाजसेवी केएल शर्मा ने नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। आसपास काफी दुकानें है, जो मजबूरन खुले में बाथरूम करते थे। वार्ड में गंदगी ना हो और साफ सुथरा रहे, इसी के तहत पार्षद द्वारा बाथरूम का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। पार्षद मनोज गोयल ने बताया कि सेक्टर-1 दुकानें अधिक है और आसपास कोई शौैचालय भी नही है, जिस कारण मजबूरन लोगों को खुले में बॉथरूम करना पड़ता है। यह बहुत गलत है, क्योंकि खुले में बॉथरूम करना हमारी सामाज के खिलाफ है।

मार्किट में महिलाओं का भी आना-जाना लगा रहता है। जिससे इस पर गलत प्रभाव पड़ता है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत हमारा क्षेत्र भी तभी गंदगी मुक्त होगा जब, जब हम खुद इस पर ध्यान देंगे। पूर्व में दुकानदारों ने मार्किट में बॉथरूम होने की समस्या से अवगत कराया। जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पार्षद निधि से निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया जा रहा है। ताकि कोई भी व्यक्ति खुले में बॉथरूम न कर सकें। उन्होंने क्षेत्रवासियों से स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 में अधिक से अधिक अपने शहर को नंबर-1 बनाने के लिए अपना योगदान देने की अपील भी की। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि हम सभी को क्षेत्र के साथ अपने शहर को नंबर-1 बनाने के लिए स्वच्छता के प्रति जागरूक होना पड़ेगा। क्योंकि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए जितनी जिम्मेदारी निगम कर्मचारियों की है, उतनी ही जिम्मेदारी आप सभी की भी है। इसलिए खुले में शौच न करें और कूडे को कूडेदान में ही डाले। जिसकी शुरूआत हमें अपने आपसे करनी होगी। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश कटिहार, श्याम सुंदर सिंह, किरण पाल चौधरी, दुष्यंत गौतम, रविंदर, वीरेंद्र यादव, अशोक त्यागी, राजू चौधरी, मोहित, सनी, गौरव, अनुज, चांदु सहित क्षेत्र के अन्य निवासी उपस्थित रहे।