शहीद कैप्टन मनोज पांडेय मार्ग का नामकरण

  • मेयर ने की शहीद कैप्टन मनोज पांडेय को श्रद्धांजलि अर्पित

गाजियाबाद। इंदिरापुरम स्थित मनोज विहार सोसायटी में रविवार को परमवीर चक्र शहीद कैप्टन मनोज पांडेय को उनके शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मेयर आशा शर्मा ने सोसायटी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर शहीद कैप्टन मनोज पांडेय के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि देश की शान में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता है। नगर निगम ने तीन जुलाई को मनोज विहार सोसायटी के पूर्व से गुजरने वाले मार्ग का नामकरण शहीद कैप्टन मनोज पांडेय परमवीर चक्र के नाम कर दिया है। मनोज विहार सोसायटी मेंं मेयर आशा शर्मा एवं सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल संजय कुलकर्णी, ब्रिगेडियर अस्थाना आदि ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। वर्ष-1999 में कारगिल युद्ध में तीन जुलाई को शहीद कैप्टन मनोज पांडेय को सर्वोच्च बलिदान परमवीर चक्र से नवाजा गया।

मेयर ने बताया कि नई दिल्ली स्थित सेना कल्याण आवास संगठन द्वारा यह कॉलोनी बसाई गई है। एनएच-9 से सटी एवं नोएडा और गाजियाबाद को जोडऩे वाले मार्ग पर है। सोसायटी के तत्कालीन अध्यक्ष ब्र्रिगेडियर व्योमकेश द्विवेदी, राम विनोद गोसाई आदि ने मनोज विहार सोसायटी में रहने वाले लोगों ने वर्ष-2018 में अनुरोध किया था कि इस मार्ग का नामकरण शहीद कैप्टन मनोज पांडेय के नाम पर होना चाहिए। उन्हें यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

मेयर ने सदन से इसका प्रस्ताव पास कराया। इस मार्ग का नाम अब शहीद मनोज पांडेय मार्ग और चौराहे का नाम शहीद कैप्टन मनोज पांडेय चौक किया गया। शहीद के नाम सड़क का नामकरण किए जाने पर नगर आयुक्त एवं पार्षदों ने प्रस्ताव में सहमति प्रदान की थी। सोसायटी के लोगों ने मेट्रो ट्रेन के एक स्टेशन का नामकरण भी शहीद के नाम करने की मांग की।