मेयर आशा शर्मा ने जलकल विभाग के अधिकारियों के कसे पेंच बोली पेयजल और सीवर समस्या का तत्काल करो समाधान

मेयर आशा शर्मा ने जलकल विभाग के अधिकारियों से शहर में पेयजल आपूर्ति एवं सीवर समस्या को लेकर सख्त चेतावनी दी है। मेयर आशा शर्मा ने कहा पेयजल एवं सीवर की समस्या बढ़ रही है। जिसके कारण शहर की जनता परेशान होती है और आप वबाग कम्पनी के भरोसे छोड़ देते है और कंपनी में कोई जानत के फोन नही उठता है।

गाजियाबाद। मेयर आशा शर्मा ने सोमवार को जल कल विभाग के अधिकारियों के साथ पेयजल आपूर्ति एवं सीवर समस्याओं को लेकर बैठक की। जिसमे जीएम जल आनंद त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता योगेंद्र यादव, सहायता अभियंता ओम प्रकाश, अवर अभियंता अजय कुमार एवं सोमेन्द्र तोमर उपस्थित रहे। मेयर आशा शर्मा ने जलकल विभाग के अधिकारियों से शहर में पेयजल आपूर्ति एवं सीवर समस्या को लेकर सख्त चेतावनी दी है क्योंकि आय दिन पेयजल एवं सीवर की समस्या बढ़ रही है। जिसके कारण शहर की जनता परेशान होती है और आप वबाग कम्पनी के भरोसे छोड़ देते है और कंपनी में कोई जानत के फोन नही उठता है।

किसी भी समय पार्षदों के समस्या को लेकर फोन आये तो फोन उठाकर उनकी समस्या का समाधान किया जाए। शहर में पेयजल एवं सीवर की समस्या को दूर किया जाए। साथ ही सभी अधिकारी समस्या को सुनकर उसका निस्तारण कराकर शिकायतकर्ता को सूचना दें। सीवर की समस्याओं को वबाग कंपनी के लोगो को समस्या बात कर भूले नही उनसे उसी दिन उपडेट ले ताकि कंपनी को भी काम करना आए। बैठक के दौरान मेयर ने कंपनी द्वारा सीवरेज की डिशिल्डिंग न करने पर प्रोजेक्ट मैनजर रजनीश को फोन मिलाया और उनको शहर के सीवरेज समस्या से अवगत कराते हुए सीवर की डिशिल्डिंग के विषय मे बात की और तत्काल शहर के सीवर की डिशिल्डिंग के निर्देश दिए ताकि शहर की जनता को सीवर की समस्या को न झेलना पड़े।