नगर निगम ने बनाई सड़क, आरआरटीएस ने कर दी खुदाई

न्यू लिंक रोड फिर हुआ क्षतिग्रस्त, लगता है जाम। नगर निगम की परेशानी यह है कि उस पर सड़कों की मरम्मत कराने का दवाब रहता है। लेकिन नई बनी सड़क को क्षतिग्रस्त किये जाने से उसकी परेशानी बढ़ जाती है।

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। जिस सड़क को नगर निगम ने चंद महीने पहले बनाया था उस सड़क को आरआरटीएस ने फिर से क्षतिग्रस्त कर दिया है। न्यू लिंक रोड वाली सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गई है और अक्सर जाम लग जाता है। आरआरटीएस द्वारा मेरठ रोड को भी कई जगह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। नगर निगम द्वारा आरआरटीएस को क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए कई बार पत्र लिखा गया है। फिर भी उसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है।

मेरठ रोड तिराहे से एनएच-24 को जोड़ने वाले न्यू लिंक रोड पर वाहनों का काफी दवाब रहता है। नोएडा और दिल्ली की तरफ जाने वाले लोग इसी सड़क से होकर गुजरते हैं। लगभग 6 महीने पहले साढ़े 3 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण नगर निगम ने कराया था। लगभग सवा 6 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस सड़क को बड़े ही सुंदर ढ़ंग से बनाया गया था। लेकिन आरआरटीएस द्वारा इस सड़क के लगभग 300 मीटर हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। आरआरटीएस द्वारा रैपिड रेल का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। इन्हीं निर्माण कार्यों की वजह से सड़कें क्षतिग्रस्त हो जाती है।

नगर निगम की परेशानी यह है कि उस पर सड़कों की मरम्मत कराने का दवाब रहता है। लेकिन नई बनी सड़क को क्षतिग्रस्त किये जाने से उसकी परेशानी बढ़ जाती है। कांवड़ यात्रा के दौरान भी नगर निगम ने मेरठ रोड के कई हिस्सों की मरम्मत कराई थी। सड़क खराब होने से सबसे अधिक परेशानी राहगीरों को हो रही है। न्यू लिंक रोड वाली क्षतिग्रस्त होने के कारण यहां सुबह शाम सबसे अधिक जाम लगता है। आरआरटीएस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पुनित वत्स का कहना है कि अभी रैपिड रेल का काम चल रहा है। इस कारण कुछ स्थानों पर सड़कों को नुकसान पहुंचा है। काम पूरा होने के बाद सड़क की मरम्मत करवाई जाएगी।