महापौर ने करहेड़ा पहुंचकर जाना बाढ़ प्रभावित लोगों का हाल

गाजियाबाद। हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद करहेड़ा और आसपास की कॉलोनियों में बाढ़ का पानी घुस जाने के बाद राहत एवं बचाव कार्य जारी है। मंगलवार को महापौर सुनीता दयाल भी करहेड़ा स्थित कंपोजिट विद्यालय में राहत शिविर में पहुंची। उन्होंने बाढ़ से प्रभावित लोगों को हाल-चाल जाना। लोगों ने उन्हें बताया कि शिविर में भोजन, नहाने, सोने और शौचालय की व्यवस्था ठीक है। छोटे बच्चों के लिए दूध भी मिल रहा है।

लेकिन हमारे घर सुरक्षित रहे यह चिंता है। महापौर ने कहा कि आपके घर की तरफ निगम द्वारा ध्यान रखा जा रहा है। पानी कम होने के बाद अपने घरों में जा सकेंगे। महापौर ने अपील करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से जो लोग अपना घर छोड़कर बाहर नही आ रहे है। वह सभी बाढ़ में मकानों से बाहर निकले। ताकि कोई हादसा न हो सकें।

वहीं, महापौर ने नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा विभाग की पत्रावलियों से जरूरी कागजात किसी भी ठेकेदार व संस्था को देने के मामले में नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ को कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। महापौर ने कड़ा रूख अपनाते हुए नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि ऐसे कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। अखबारों में इस प्रकार की खबर प्रकाशित होती है। कोई भी कर्मचारी किसी को भी निगम की पत्रावली से पत्र निकल कर दे देता है। यही कारण है कोई भी ठेकेदार, संस्था इसके बाद नगर निगम के विरुद्ध कोर्ट में याचिका दायर कर देती है। ऐसे खास दस्तावेज किसी दूसरे पक्ष को किसी अधिकारी व कर्मचारी द्वारा दिए गए है तो उनकी जांच कराकर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करें।ताकि नगर निगम की छवि धूमिल न हो सकें।