आईटीएस मोहन नगर में एमबीए प्रतिभागियों के लिए मेरिट एंड परफॉर्मेंस इम्प्रूवमेंट अवार्ड सेरेमनी का आयोजन

गाजियाबाद। मोहन नगर स्थित आईटीएस कॉलेज में गुरुवार को एमबीए 2022-24 व 2023-25 सत्र के प्रतिभागियों के लिए संस्थान के द्रोणाचार्य ऑडिटोरियम में मेरिट एंड परफॉर्मेंस इम्प्रूवमेंट अवार्ड सेरिमनी का आयोजन किया गया।
समारोह की शुरुआत आईटीएस -द एजुकेशन गु्रप के निदेशक (पीआर) सुरिंदर सूद, इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के निदेशक प्रो. (डॉ.) वी.एन. बाजपई, एवं एमबीए चेयर पर्सन डॉ उमा गुलाटी द्वारा दीप प्रज्वलित के किया गया। सर्व प्रथम डॉ. प्रो. (डॉ.) वीएन बाजपेई ने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, प्रतिभागियों और छात्रों के अभिभावकों का स्वागत किया।

वाईस चेयरमैन अर्पित चढ्ढा द्वारा प्रारम्भ किए गए मेरिट एंड इम्प्रूवमेंट अवार्ड की बहुत ही सराहना की। साथ ही इससे होने वाले दूरगामी परिणाम एवं अनुकूल और उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण की सम्भावना व्यक्त की। डॉ. उमा गुलाटी ने अवार्ड सेरेमनी के मुख्य उद्देश्यों एवं कार्यक्रम के रूप रेखा पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप  के निदेशक (पीआर) सुरिंदर सूद ने प्रतिभागियों को बधाई दी।ा छात्रों को निरंतर गति से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कल को आसान बनाने के लिए आज आपको कड़ी मेहनत करनी ही पड़ेगी।

आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की तथा सफल प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने उचित मानवीय गुण विकसित कर एक संतुष्ट और सफल व्यक्ति बनने के लिए प्रोत्साहित किया।  मेरिट एंड इम्प्रूवमेंट अवार्ड चार केटेगरी में प्रदान किए गया। प्रथम केटेगरी में तीन सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले एमबीए प्रथम वर्ष के छात्रों, द्वितीय केटेगरी में एमबीए प्रथम सेमेस्टर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दस छात्रों, तृतीय कैटेगरी में एमबीए द्वितीय सेमेस्टर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दस छात्रों और चतुर्थ केटेगरी में टॉप टेन इम्प्रूवमेन्ट अवार्ड उन छात्रों को दिया गया।

जिन्होंने एमबीए प्रथम सेमेस्टर की अपेक्षा द्वितीय सेमेस्टर में बेहतर प्रदर्शन किया। कुल तैंतीस (33) छात्रों को यह अवार्ड प्रदान किया गया। प्रथम केटेगरी में एम बी ए प्रथम वर्ष में सर्वोच्च स्थान पाने वाले तीन छात्रों को क्रमश: 8,000/, 6000/ एवं 4000/रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।