देश की सलामती और तरक्की के लिए दुआओं में उठे लाखों हाथ

  • कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से अदा हुई ईद-उल-अजहा की नमाज
  • चप्पे-चप्पे पर पीएसी, 2000 पुलिसकर्मी रहे तैनात

गाजियाबाद। ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार जिले में शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। रविवार को मस्जिदों एवं ईदगाम में निर्धारित समय के अनुसार मुस्लिम समुदायों के लोगों ने ईद की नमाज अता करने के बाद एक-दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारक बाद दी। बकरीद पर्व को जिले में शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन-पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए थे। वहीं, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं एसएसपी मुनिराज जी भी पल-पल की खबर लेते रहे। जिले में शांतिपूर्ण बकरीद का त्योहार संपन्न कराने के लिए पीएसी की एक कंपनी, दो प्लाटून समेत पुलिसकर्मियों और पुलिस अधिकारियों को मिलाकर लगभग 2000 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए थे। संवेदनशील एवं अति संवेदन शील इलाकों में पीएसी जवानों को तैनात किया गया था।

एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि बकरीद त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इसके लिए 6 एसपी, 10 सीओ, 37 इंस्पेक्टर, 325 दारोगा, हेडकांस्टेबल-380, महिला कांस्टेबल-180, सिपाही 940 के अलावा एक कंपनी पीएसी एवं 2 प्लाटून पीएसी समेत लगभग 2000 पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को क्षेत्रवार तैनात किया गया था। जिले में सड़कों पर ईद की नमाज पढऩे पर पाबंदी रहीं। पुलिस-प्रशासन के निर्देश पर मौलानाओं ने लोगों को मस्जिद और ईदगाह के अंदर ही नमाज पढऩे की अपील की है। इस दौरान मस्जिदों के आसपास यातायात सुचारू रहा। ईद उल अजहा पर भी सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी गई। वहीं, ऐसे में लोगों को मस्जिदों के अंदर नमाज पढऩे के लिए सूचना दे दी गई थी।

मौलानाओं ने लोगों से सड़क पर भीड़ जमा न करने की अपील की है। नमाज पढऩे के बाद सभी लोग अपने घर में ईद की खुशियां शांतिपूर्ण तरीके से मनाएंगे। जिले में मोदीनगर, मुरादनगर, डासना, मसूरी, लोनी, साहिबाबाद, कैलाभट्टा से लेकर महाराजपुर ईदगाह में 6:15 बजे और शहीदनगर सुनहरी मस्जिद में 6:30 बजे ईद की नमाज पढ़ी गई। इसी तरह सभी मस्जिदों में नमाज का समय तय किया गया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं एसएसपी मुनिराज जी ने कहा कि जिले में बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र है। खुले स्थान पर कुर्बानी भी नहीं हुई।

सफाई व्यवस्था का निगम ने रखा ध्यान
जानवरों के अवशेष को भी नगर निगम की टीमों द्वारा साफ कराया गया। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना है। नगर निगम की गाडिय़ां डोर-टू डोर चक्कर लगाती रही। इसके अनुसार ईदगाह इस्लामनगर सुबह 7:45 बजे, सेक्टर-23 संजयनगर जामा मस्जिद सुबह 6: 30 और 7:30 बजे, दिल्ली गेट बड़ी मस्जिद सुबह 6:30 बजे, पीरवाला मदरसा सुबह 6: 30 बजे, मरकज मस्जिद कैला भट्टा सुबह 9:30 बजे, मसूरी ईदगाह सुबह 7:15 बजे, डासना ईदगाह सुबह 8: 00 बजे, मसूरी महमूदुल मदारिस सुबह 6:15 बजे, मसूरी उम्र फारूख मस्जिद में सुबह 6: 15 बजे, मसूरी स्टैंड की मदनी मस्जिद सुबह 7: 00 बजे, रफीकाबाद मस्जिद सुबह 7:00 बजे बकरीद की नमाज पढ़ी शांतिपूर्ण माहौल में गई।

नमाज को लेकर पुलिस मुस्तैद
बकरीद को लेकर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों के साथ थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैद रहे। वहीं, ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई। ईद की नमाज को लेकर पुलिस जहां मुस्तैद रहीं। वहीं, एसपी सिटी निपुण अग्रवाल, एडीएम सिटी बिपिन कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह, अपर नगर मजिस्टे्रट शाल्वी अग्रवाल, सीओ अवनीश कुमार सिंह, सीओ अंशु जैन, सीओ फस्र्ट स्वतंत्र सिंह के अलावा एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास, एडीएम वित्त एवं राजस्व विवेक श्रीवास्तव, एसडीएम शुभांगी शुक्ला, संतोष कुमार राय के अलावा एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह, सीओ इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्र आदि प्रशासन-पुलिस के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में थाना प्रभारियों के साथ पैदल मार्च करते रहे। वहीं, मस्जिद और ईदगाह के आसपास सुबह से भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहीं। मस्जिद, ईदगाह व मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्र में ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई। हालांकि जिले में कहीं भी कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ी। एलआईयू भी सुबह से ही सक्रिय रहीं। प्रमुख ईदगाह और मस्जिदों में बकरीद की नमाज का वक्त निर्धारित किया गया था।