पौधे लगाने से अधिक उनकी देखभाल पर देना होगा ध्यान: अमित कुमार

गाजियाबाद। हमारा संकल्प पौधरोपण कर उसके संरक्षण के साथ-साथ जल स्तर को ऊपर उठाना है, जो दिन प्रतिदिन गर्त में जा रही हैं। दो दशक से धरती का तापमान लगभग 2-3 डिग्री बढ़ा है, जो चिंतनीय है। इसके बाद भी हम नहीं सुधरे तो इस सदी के अंत तक यह 5 डिग्री तक वृद्धि करेगी। फिर हम क्या अपनी नई पीढ़ी को तमाम त्वचा एवं श्वास की बीमारियां ही देकर जाएंगे। यह बातें रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में मधुबन बापूधाम कॉलोनी में पौधा रोपित करते हुए युवा समाजसेवी अमित कुमार ने कहीं। उन्होने कहा आज हमें इस धरती को बचाने के लिए अपनी अधिकतम भूमिका का निर्वहन करना होगा और देश के एक जिम्मेदार नागरिक की पहचान स्थापित करनी होगी। विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी लोगों को आसपास के असुरक्षित वातावरण को सुरक्षित करने मे अपनी महती भूमिका निभाने की जरूरत हैं। साथ ही पौधे लगाने के साथ-साथ पेड़ कटने से भी बचाना होगा। इस दौरान उन्होने फलदार एवं छायादार के पांच पौधे रोपित किए। अमित कुमार ने बताया हमें पौधे लगाने से अधिक, लग चुके पौधों की देखभाल पर फोकस करना होगा। साथ ही लोगों को जागरूक भी करे। सड़क किनारे, घर के बाहर पौधे लगाए जा सकते हैं। घर के गमलों में भी पौधे लगा सकते हैं। इसका भी फायदा ही है। घर की सुंदरता भी बढ़ेगी। जब हम तपती धूप से परेशान होते हैं तो छाया के लिए पेड़ की तलाश करते हैं। कोरोना संक्रमण की दुसरी लहर में घटी ऑक्सीजन की मात्रा को लेकर लोग बेहद चिंतित है। इसलिए सभी को मिलकर संकल्प लेना होगा कि पौधा रोपित करने के साथ उसकी देखभाल भी करें। तभी हम अपनी आने वाली पीढी को इस त्रस्दा से बचा सकते है और आने वाली पीढी को इस भी त्रस्दा से बचा सकते है।