Oxygen Plant – सांसद वीके सिंह ने किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

-कोरोना की तीसरी लहर से पहले तैयारियां पूरी: वीके सिंह

Oxygen Plant – गजियाबाद। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए जिले में मरीजों को ऑक्सीजन की निरंतर आपूर्ति करने के लिए 15 जुलाई तक सरकारी अस्पतालों में Oxygen Plant स्थापित हो जाएंगे। गुरूवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने डीएम राकेश कुमार सिंह, राज्यमंत्री अतुल गर्ग, सीडीओ अस्मिता लाल, सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता की मौजूदगी में राजेंद्रनगर स्थित ईएसआईसी एवं सेक्टर-23 संजयनगर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट का फीता काटकर उद्घाटन किया। केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि Oxygen Plant स्थापित होने से मरीजों को बड़ी राहत मिल सकेगी। संभावित कोविड-19 की तीसरी लहर को देखकर पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित कराए जाने के मकसद से उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगातार कार्य किए जा रहे है।
160 लीटर पर मिनट कैपेसिटी के दो प्लांट शुरू
ईएसआईसी अस्पताल में 160 लीटर पर मिनट कैपेसिटी एवं जिला संयुक्त चिकित्सालय संजय नगर गाजियाबाद में 160 लीटर पर मिनट कैपेसिटी का ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत स्थापित नए Oxygen Plant मरीजों के लिए राहत लेकर आएंगे ताकि संभावित आपातकालीन स्थिति में किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी न मचने पाए। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर जो भी दिक्कत हुई थी, उनसे निपटने के लिए स्थापित नए ऑक्सीजन प्लांट चिकित्सीय उपचार में सार्थक साबित होंगे। संक्रमण की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी की वजह से सभी सरकारी अस्पतालों में Oxygen Plant लगाने की कवायद की जा रही है। इसके तहत केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह और उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग भी इस समारोह में शामिल हुए।
कोरोना की तीसरी लहर में होगी ऑक्सीजन की किल्लत
कार्यक्रम में राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाने एवं निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप उनका इलाज संभव कराने के उद्देश्य से निरंतर स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित कर रही है। इसी कड़ी में जनपद में Oxygen Plant का शुभारंभ किया गया है ताकि आने वाली संभावित तीसरी लहर में संक्रमित व्यक्तियों को मानकों के अनुरूप ऑक्सीजन प्राप्त हो सके।

यह भी पढ़े : मेडिकल ऑक्सीजन की सुचारू आपूर्ति के लिए डीएम गंभीर
जनपद में चालू हुए दो नए Oxygen Plant
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि आज जनपद में 2 नए Oxygen Plant चालू किए गए हैं, जिससे चिकित्सीय सेवाओं में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने उपस्थित समस्त डॉक्टर एवं मेडिकल स्टाफ को कोविड-19 संक्रमण एवं उसकी रोकथाम में अपना अतुलनीय योगदान देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जनपद में डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ के सराहनीय कार्य की वजह से संक्रमण के बहुत कम केस सामने आ रहे हैं। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट विपिन कुमार, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम खालिद अंजुम, कोविड के नोडल अधिकारी डॉ. आर.के. गुप्ता, जिला मलेरिया अधिकारी जी.के. मिश्रा, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, पप्पू पहलवान, अजय शर्मा,योगेश त्रिपाठी, रामनिवास बंसल सहित अन्य भाजपा कर्तकर्ता मौजूद रहे। वहीं डॉक्टर्स-डे के अवसर पर संयुक्त जिला अस्पताल में कार्यक्रम के दौरान कोरोना काल में बेहतर कार्य करने वाले डॉक्टर्स एवं पेरामेडिकल स्टाफ को केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, डीएम आरके सिंह व सीडीओ अस्मिता लाल ने प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया।