शांतिपूर्ण ढंग से निकाले मोहर्रम का जुलूस: डीएम

-मोहर्रम पर्व को दृष्टिग आयोजकों एवं ताजिया कमेटी के सदस्यों के साथ महत्वपूर्ण बैठक

गाजियाबाद। जिले में आगामी 9 एवं 10 अगस्त को मनाए जाने वाले मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन-पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करना शुरू कर दिया है।
बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं एसएसपी मुनिराज जी ने एसपी सिटी निपुण अग्रवाल, एसपी ग्रामीण डॉ.ईरज राजा, एएसपी आकाश पटेल एवं पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों एवं मोहर्रम पर्व को दृष्टिग रखते हुए कार्यक्रम के आयोजकों एवं ताजिया कमेटी के सदस्यों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।

डीएम ने आयोजकों एवं ताजिया कमेटी के सदस्यों को निर्देश दिए कि जिले में मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकाला जाए। जुलूस के लिए निर्धारित मार्ग है। इनके अलावा जुलूस नहीं निकाला जाएगा। बैठक में एसएसपी मुनिराज जी ने कहा कि मोहर्रम के जुलूस के मद्देनजर निर्धारित मार्गों पर पुलिस फोर्स की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम का जुलूस निकाला जाए। मोहर्रम के दिन किसी भी प्रकार की सोशल मीडिया पर भाम्रक पोस्ट न डाली जाए। जिससे माहौल खराब हो। उन्होंने ताजिया कमेटी के सदस्यों से आहवान किया कि मोहर्रम पर्व को आपसी भाईचारा का माहौल बनाते हुए पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाए।