अवैध कॉलोनियों में भू-जल दोहन करने वालों पर करें सख्त कार्रवाई: राकेश कुमार सिंह

-जिला भू-गर्भ जल प्रबंधन परिषद एवं तकनीकी समन्वय समिति की बैठक

गाजियाबाद। जिलाकिारी राकेश कुमार सिंह ने जिले में अवैध कॉलोनियों में भू-जल दोहन रोकने के लिए अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में डीएम राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ जिला भू-गर्भ जल प्रबंधन परिषद एवं तकनीकी समन्वय समिति की बैठक की। डीएम ने बैठक समीक्षा करते हुए पाया कि पोर्टल पर नोटिफाइड क्षेत्र की अनापत्ति प्रमाण पत्रों के निस्तारण एवं नवीनीकरण के 28 आवेदन पत्र एवं कूप पंजीकरण के लिए प्राप्त 7 आवेदन पत्र एवं डैड श्रेणी के 10 एनओसी आवेदन समेत कुल 45 आवेदन पत्रों पर विचार विमर्श किया गया।

डीएम ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में अवैध कॉलोनियों में भूजल दोहन को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए गठित टॉस्क फोर्स के सदस्यों द्वारा नियमित भ्रमण और निरीक्षण करते हुए रोकने की कार्रवाई की जाए। वसुंंधरा एवं कौशांबी क्षेत्र समेत अन्य कई क्षेत्रों में दूषित भूजल आने से बीमारी फैलती है।

जिसमें मैग्नीशियम, क्लोराईड एवं पानी का टीडीएस की अधिक मात्रा पाए जाने के कारण इन क्षेत्रों में पानी के सैंपल को टेस्ट कराकर नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए टॉस्क फोर्स को निर्देश दिए गए। ताकि इस समस्या का निस्तारण किया जा सकें। बैठक में सीडीओ विक्रमादित्य मलिक, लघु सिंचाई के अधिशासी अभियंता हरिओम, भूगर्भ जल विभाग की हाइड्रोलोजिस्ट अंकिता राय,गौतमबुद्धनगर के उप प्रभागीय वन अधिकारी आशुतोष पांडेय,क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी उत्सव शर्मा आदि विभाग के अधकारी उपस्थित रहें।