कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, हंसाते-हंसाते अब सबको रूला कर चले गए, नामचीन हस्तियों ने जताया शोक

नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया। स्वास्थ्य खराब होने के कारण पिछले 42 दिनों से वह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती थे। कार्डियक अरेस्ट के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। इस बीच समय-समय पर उनके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव आने की खबरें आती रहीं, मगर समय को कुछ और मंजूर था। अपनी लाजवाब कॉमेडी से दूसरों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाले राजू श्रीवास्तव आज अपने परिवार, नाते-रिश्तेदार, शुभचिंतकों एवं फैंस को रूला कर चले गए। उनके निधन पर देश की नामचीन हस्तियों से शोक संवेदना जाहिर की है।

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राजू श्रीवास्तव के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (58) की विगत 10 अगस्त को दिल्ली के जिम में एक्सरसाइज करते समय अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। कार्डियक अरेस्ट के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां लंबे इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। कॉमेडियन राजू का अंतिम संस्कार गुरुवार की सुबह साढ़े 9 बजे दिल्ली में किया जाएगा। बताया गया है कि बुधवार की सुबह राजू का ब्लड प्रेशर कम हो गया था। इसके बाद उन्हें सीपीआर दिया गया।

घर-घर में नई पहचान मिली
पहले उन्होंने रिस्पॉन्ड किया, मगर बाद में निधन हो गया। 2-3 तीन दिन में उन्हें वेंटिलेटर से हटाया जाना था। यूपी के कानपुर शहर में 25 दिसंबर 1963 को जन्मे राजू श्रीवास्तव का बचपन में नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था। उन्हें बचपन से मिमिक्री और कॉमेडी का काफी शौक था। दा ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो के जरिए राजू को घर-घर में नई पहचान मिली थी। इस शो से मिली सफलता के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया शोक
राजू श्रीवास्तव ने 1993 में शिखा श्रीवास्तव से शादी की थी। उनके 2 बच्चे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आदि ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि राजू श्रीवास्तव ने हंसी और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन किया। वह हमें बहुत जल्दी छोड़ गए, मगर वह सालों तक अपने समृद्ध काम की बदौलत अनगिनत लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे। उनका निधन दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति।

तरुण मिश्र ने शोक व्यक्त किया
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। तरुण मिश्र ने कहा कि राजू श्रीवास्तव की कमी हमेशा खलती रहेगी। उन्होंने अपनी हास्य कला के जरिए कई साल तक नागरिकों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी थी। तरुण मिश्र ने बताया कि कुछ दिनों पहले उन्होंने काठमांडू में प्रख्यात पशुपति नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर राजू श्रीवास्तव के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की थी। उन्होंने कहा कि राजू के जाने से कॉमेडी जगत में एक शून्य की स्थिति पैदा हो गई है, जिसे भरा जाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि दूसरों के चेहरों पर मुस्कान लाना हर किसी के लिए संभव नहीं है। जबकि राजू श्रीवास्तव जैसे कलाकार ने यह काम कई सालों तक बिना रूके और बिना थके किया। तरुण मिश्र ने राजू के परिवार के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की हैं।