नगर आयुक्त ने शौचालयों की सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

गाजियाबाद। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत नगर निगम में सफाई व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त का निरीक्षण का दौर जारी है। नगर आयुक्त लगातार शहर का निरीक्षण का सफाई एवं निर्माण कार्यो का जायजा ले रहे है। शहर को नंबर 1 बनाने में कोई कमी न रहे इसके लिए खुद सड़कों पर उतरकर जनता के बीच में जाकर उनसे फीडबैक भी ले रहे है। जिससे समय रहते कमियों को सुधारा जा सकें। मंगलवार को नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने शहर के शौचालयों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। जिनमें सुपर जोनल प्रभारी तथा जोनल प्रभारी भी भ्रमण के दौरान साथ रहते हैं। नगर आयुक्त ने विजयनगर प्रताप विहार, वसुंधरा, मोहन नगर तथा अन्य स्थानों के शौचालयों का जायजा लिया गया। हिंडन नदी मेन रोड शौचालय, बुद्ध चौक सेक्टर 7 वसुंधरा, मिग्सन होम्ज सोसायटी वसुंधरा, होटल रेडीसन वसुंधरा, नवयुग मार्केट शुुलभ शौचालय की सफाई व्यवस्था उचित पाई गई। पार्षदों व क्षेत्रीय निवासियों द्वारा कुछ अपने सुझाव सफाई के लिए दिए गए। नगर आयुक्त ने इस पर सुपर जोनल प्रभारी को निर्देशित किया गया।

मौके पर गंदगी मिलने पर तत्काल सफाई कर्मी को बुलाकर सफाई कराई गई साथ ही क्षेत्रीय निवासियों को सहयोग करने के लिए भी अपील की गई। नगर आयुक्त ने शौचालयों का निरीक्षण करते हुए संबधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए। सफाई कार्यों को नियमित रूप से किया जाए। न कि सिर्फ स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान ही इसे एहमियत दी जाए। क्योंकि शुरू से की जा रही तैयारियों से ही हम शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बना सकते है।

इसके साथ ही शौचालय पर मौजूद कर्मियों को भी निर्देशित किया आने वाले नागरिकों से भी अपील की जाए कि शौचालयों को साफ एवं सुथरा बनाने में सहयोग करें। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, एसबीएम नोडल प्रभारी डॉ. मिथिलेश कुमार, एसएफआई सिटी जोन अशोक कुमार, स्वास्थ्य विभाग के चीफ पवन, जलकल विभाग के जेई सोमेंद्र कुमार, अवर अभियंता अजय कुमार आदि की मौजूदगी में निरीक्षण कर निर्देश दिए।