अवैध निर्माण के खिलाफ जीडीए का अभियान जारी

39 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध निर्माण को किया ध्वस्त

गाजियाबाद। अवैध निर्माण के खिलाफ जीडीए की मुहिम जारी है। कृषि योग्य भूमि पर प्लॉटिंग रोकने को जीडीए निरंतर कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में अब प्रवर्तन दल ने करीब 39 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया है। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश के आदेश पर मोदीनगर क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई। ओएसडी एवं प्रवर्तन जोन-2 की प्रभारी गुंजा सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन जोन-2 के सहायक अभियंता राकेश कुमार सिंह ने अवर अभियंता योगेंद्र कुमार, योगेंंद्र कुमार वर्मा, सुनील कुमार, बिजेंद्र पुंंडीर, महेंद्र कुमार एवं पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण को ध्वस्तीकरण करा दिया। जीडीए प्रवर्तन जोन-2 की प्रभारी गुंजा सिंह ने बताया कि याकूतपुर मवी निवाड़ी रोड मोदीनगर के खसरा संख्या-411/2 में राजेश व शिवहरी आदि द्वारा 6 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग किए जाने के चलते रोड,प्लॉटों की बाउंड्रीवाल को ध्वस्त किया गया।

जीडीए प्रवर्तन जोन-2 के सहायक अभियंता राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इसके अलावा गांव सारा रोड मोदीनगर में विजय कुमार जैन,सुभाष आदि द्वारा करीब 5000 वर्गमीटर क्षेत्रफल,ग्राम सदाबाद जखेवा दिल्ली-मेरठ हाइवे मेरठ रोड धर्मकांटा के सामने मोदीनगर में करीब 8 हजार वर्गमीटर जमीन क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग के निर्माण कार्य को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा ग्राम सारा रोड नाले के पास मोदीनगर में सतीश कुमार द्वारा लगभग 20 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग के चलते प्लॉटों की बाउंड्रीवाल, इंटरलॉकिंग सड़क,खंबे आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया।

जीडीए की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजर एवं निर्माण करने वालों ने जमकर हंगामा किया। मगर पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया।जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह ने कहा कि मोदीनगर-मुरादनगर क्षेत्र में अवैध रूप से प्लॉट काटकर बेचने और प्लॉटों पर किए जा रहे निर्माण किसी भी रूप में नहीं होने दिया जाएगा। अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।