शहर में जल निकासी व्यवस्था का नगर आयुक्त ने जायजा लिया

जोनल कार्यालयों का भी निरीक्षण, उपस्थिति रजिस्टर की जांच की

गाजियाबाद। नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ शुक्रवार को फिर औचक निरीक्षण पर निकले। इस दौरान उन्होंने सफाई एवं जल निकासी व्यवस्था का जायजा लिया। शहर में भारी बारिश के कारण जलभराव से नागरिकों को परेशानी न हो, इसके मद्देनजर मातहतों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। नगरायुक्त ने विजय एवं मोहन जोनल कार्यालय का भी निरीक्षण कर उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। उन्होंने जोनल प्रभारियों को निर्देश दिए कि उपस्थिति रजिस्टर की नियमित रूप से जांच करें ताकि बगेर बताए अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्यवाही की जा सके। नगरायुक्त डॉ. नितिन तंर ने सेक्टर-9 स्थित अंबेडकर पार्क के सामने नाले की जल निकासी व्यवस्था का जायजा लिया।

इसमें पाया कि नाला पूर्ण रूप से साफ था और जल निकासी शत-प्रतिशत हो रही थी। वहां नाले की गैस को बाहर निकालने के लिए चेंबर बनाया गया था। चेंबर को जाली से ढकने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए। इसके अलावा उप जोनल कार्यालय विजय नगर का जायजा लिया गया। जहां सफाई व्यवस्था को और ज्यादा बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने जोनल कार्यालय के पास स्थित पानी की टंकी का भी ब्यौरा मांगा। इसी क्रम में मोहन नगर की सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया गया।

हाजिरी रजिस्टर की प्रतिदिन जांच करें जोनल प्रभारी
नगरायुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने विजय नगर एवं मोहन नगर जोन कार्यालय पहुंच कर उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। इस दौरान पाया गया कि टीम द्वारा प्रतिदिन अपनी हाजिरी रजिस्टर में लगाई जाती है, मगर जो कर्मचारी छुट्टी पर हंै, उनका ब्यौरा रजिस्टर में नहीं दर्शाया गया है। जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा जोनल प्रभारियों को प्रतिदिन उपस्थिति रजिस्टर की जांच करने को कहा गया ताकि जोनल कार्यालयों में उपस्थित स्टाफ का ब्यौरा सही प्रकार से रखा जा सके। दरअसल जोनल कार्यालयों में अक्सर बगैर बताए कर्मचारी गायब हो जाते हैं। इससे विभागीय काम-काज पर असर पड़ता है।

महाप्रबंधक जल को आवश्यक दिशा-निर्देश
नगरायुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने बताया कि जल निकासी व्यवस्था दुरूस्त पाई गई। ऐसे स्थान जहां पर जलभराव की स्थिति पूर्व में रही है, वहां पर पंपिंग के माध्यम से लगातार जल निकासी का कार्य चल रहा है। महाप्रबंधक (जल) को टीम लगाकर जल निकासी की कार्यवाही निरंतर करने के निर्देश दिए गए। महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी ने बताया कि शहर में ऐसे स्थानों को चिन्हित कर जहां पर कुछ देर के लिए जल का ठहराव रहता है, वहां पर पंप लगाए गए हैं और अधिकांश स्थानों पर जलभराव से शहर में राहत है। नगरायुक्त द्वारा शहर भ्रमण के उपरांत सफाई, जल निकासी, उद्यान संबंधित व्यवस्था तथा अन्य विभागों से संबंधित कार्यों को और अधिक बेहतर करने के लिए निर्देशित किया गया।