सीएम के आगमन के मद्देनजर तैयारियों में जुटा नगर निगम

सफाई और साज-सज्जा के कार्यों का नगरायुक्त ने लिया जायजा

गाजियाबाद। शहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के मद्देनजर नगर निगम भी आवश्यक तैयारियों में जुट गया है। इसके मद्देनजर सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के साथ जगह-जगह से कूड़ा-करकट उठाया जा रहा है। आवश्यकतानुसार पौधों की कटाई-छटाई, मुख्य आकर्षक केंद्रों की साफ-सफाई व साज-सज्जा इत्यादि कार्य शुरू किया गया है। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने शुक्रवार को इन कार्यों का जायजा लिया। साथ मातहतों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए। सीएम के प्रस्तावित रूट पर नगरायुक्त तंवर को सफाई व्यवस्था बेहतर मिली। इस रूट को पूर्ण रूप से धूल मुक्त भी किया जा रहा है। नगरायुक्त ने मुख्यमंत्री के आगमन की बावत संबंधित अधिकारियों को बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। नगर निगम के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारियों को भी पत्राचार के माध्यम से उचित व्यवस्था के संबंध में निर्देशित किया गया है। कुछ स्थानों पर रोड की मरम्मत के कार्य के लिए भी मुख्य रूप से निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए हैं।

सभी व्यवस्थाओं को सुचारू करने के लिए टीम सहित कालका गढ़ी चौक से होकर न्यू बस अड्डा, मेरठ तिराहा, मोहन नगर, हिंडन एयर फोर्स, भोपुरा तथा अन्य आस-पास के स्थानों तक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर नगरायुक्त शिव पूजन यादव, अपर नगरायुक्त अरुण कुमार यादव, स्वच्छ भारत मिशन के नोडल प्रभारी डॉ. मिथिलेश, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज, निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता अनिल त्यागी, देशराज सिंह, जोनल प्रभारी राजवीर, सुधीर शर्मा आदि मौजूद रहे।