बर्बाद संसाधन का प्रबंधन करने को म्युनिसिपल कॉरपोरेशन को विशेषज्ञता की जरूरत : महेंद्र सिंह तंवर

इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट में म्युनिसिपल कमिश्नर ने किया क्लीन इंडिया शो का उद्घाटन

ग्रेटर नोएडा। गाजियाबाद नगर निगम के नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि परिवारों में सिर्फ 20 प्रतिशत म्युनिसिपल जल का प्रयोग हो पाता है। शेष 80 प्रतिशत जल बेकार बह जाता है। भविष्य में शहरों को ऐसे तरीके तलाशने होंगे ताकि इस बहुमूल्य संसाधन को एकत्रित कर ट्रीट किया जा सके और इसका दोबारा इस्तेमाल हो सके। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट लिमिटेड में क्लीनिंग टेक्नॉलॉजी एवं हाईजीन समाधानों पर आयोजित क्लीन इंडिया शो में बतौर मुख्य अतिथि नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने उक्त विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि बर्बाद होने वाले संसाधन का प्रबंधन करने के लिए मुनिसिपल कॉरपोरेशंस को विशेषज्ञता की जरूरत है।

इसके लिए हम खुद केपेक्स में निवेश करने की बजाय एक अनुभवी वेंडर के साथ ओपेक्स मॉडल को प्राथमिकता देंगे। म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर ने क्लीन इंडिया शो का विधिवत उद्घाटन किया। क्लीन इंडिया टेक्नॉलॉजी वीक उत्पादों, सिस्टम्स, समाधानों व सेवाओं को एक जगह लेकर आ रहा है, ताकि भारत में साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन और कपड़ों की देखभाल से संबंधित सभी जरूरतें पूरी हो सकें। म्युनिसिपल कमिश्नर तंवर ने कहा कि आज उद्योग बेहतरीन समाधान लेकर आया है और क्लीन इंडिया शो एवं वेस्ट टेक्नॉलॉजी इंडिया एक्स्पो में इनके बारे में जानकर बहुत अच्छा लगा। क्लीन इंडिया शो में अगली पीढ़ी के साफ-सफाई एवं स्वच्छता उत्पादों का प्रदर्शन एक ही छत के नीचे हो रहा है।

भविष्य की रोबोटिक मशीनों से लेकर एंजाईम आधारित ईको-फ्रेंडली क्लीनिंग कैमिकल्स, साफ-सफाई करने वाले उपकरण के महत्वपूर्ण पुर्जे और उद्यमियों को मेक इन इंडिया में मदद करने वाले उत्पादन के उपकरण, सतहों को साफ  करना आसान बनाने वाली विशेष कोटिंग और साफ-सफाई के भरोसेमंद उपकरणों के नए व बेहतर मॉडल्स तक, आगंतुकों को साफ-सफाई करने वाले समाधानों की अतुलनीय श्रृंखला खोज व उनका इस्तेमाल करके देख सकते हैं।

उद्घाटन के अवसर पर आर.ए. राजीव, फाउंडर डायरेक्टर, अर्बन वल्र्ड कंसल्टिंग (ओपीसी) प्राईवेट लिमिटेड, डॉ. गोपाल कृष्णा बी, म्युनिसिपल कमिश्नर, हुबली-धरवाड मेट्रोपोलिटन कॉरपोरेशन, शालिनी गोयल भल्ला, मैनेजिंग डायरेक्टर, इंटरनेशनल काउंसिल फॉर सर्कुलर इकॉनॉमी कमिटी एवं सदस्य, ड्राई वेस्ट एवं सीएंडडी वेस्ट, नीति आयोग,  उल्हास पार्लिकर, ग्लोबल कंसल्टेंट, वेस्ट मैनेजमेंट, सर्कुलर इकॉनॉमी, पॉलिसी एडवोकेसी, एएफआरएस एवं को-प्रोसेसिंग, पीटर हुग, एमडी-वीडीएमए, राल्फ सुनील, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एडमिनिस्ट्रेशन, जेएसडब्लू स्टील, विजयनगर वक्र्स, वैशाली सिन्हा, डायरेक्टर-हाउसकीपिंग, मेलुहा द फर्न, प्रशांत सिंह, एमडी-ब्लू प्लैनेट, जयराम नायर, चेयरमैन, वीआईएस ग्रुप, जेपी नायर, मैनेजिंग डायरेक्टर, वीआईएस ग्रुप, मंगला चंद्रन, एडिटर-इन-चीफ, क्लीन इंडिया जर्ऩल, मोहना एम., एडिटर, क्लीन इंडिया जर्ऩल और सुदीप सरकार, सीईओ, आईएमएल मौजूद रहे।