अवैध अतिक्रमण को लेकर नगर निगम सख्त

-अभियान चलाकर ग्रीन बैल्ट से हटाए जाएंगे खोखा-ठेली पटरी

गाजियाबाद। शहर में ग्रीन बैल्ट में कब्जा कर रखे गए खोखे-ठेली पटरी से लेकर अतिक्रमण को अब नगर निगम हटाएगा। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने नगर निगम को ग्रीन बैल्ट को कब्जामुक्त करने के आदेश दिए है। नगर निगम का उद्यान विभाग अब प्रवर्तन दल के सहयोग से अभियान चलाएगा। इसकी शुरूआत जल्द हो सकती है। गोविंदपुरम से लेकर सेक्टर-23 संजयनगर, हापुड़ रोड आदि क्षेत्रों में अभियान चलाया जाएगा। ग्रीन बैल्ट में कई इलाकों में खोखे-ठेली पटरी के अलावा दुकानें चल रही हैं।

ग्रीन बैल्ट में कब्जे को लेकर एनजीटी में कुछ लोगों ने शिकायत की है। एनजीटी ने इस पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम को शहर में ग्रीन बैल्ट से कब्जा हटाने के लिए निर्देश दिए है। कब्जा मुक्त की जाने वाली ग्रीन बैल्ट की रिपोर्ट भी मांगी गई है। एनजीटी के आदेश के बाद नगर निगम का उद्यान विभाग अब प्रवर्तन दल के सहयोग से ग्रीन बैल्ट से कब्जा हटाने के लिए अभियान चलाएगा। इसकी पूरी योजना तैयार कर ली गई है।

उद्यान विभाग के प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह ने बताया कि एनजीटी के आदेश के क्रम में शहर में ग्रीन बैल्ट की जमीन पर जहां भी कब्जा है, उसे कब्जामुक्त कराया जाएगा। गोविंदपुरम से लेकर शास्त्रीनगर, लोहियानगर, चिरंजीव विहार, अवंतिका, पटेलनगर, सेक्टर-23 संजयनगर, राजनगर, विजयनगर समेत अन्य इलाकों में ग्रीन बैल्ट की जगह को कब्जा मुक्त कराया जाएगा। ग्रीन बैल्ट को कब्जामुक्त कराने के लिए यह अभियान जल्द शुरू किया जाएगा। शहर में ग्रीन बैल्ट सेक्टर-23 संजयनगर क्षेत्र में कई जगह डेयरी चल रही हैं।नगर निगम की टीम द्वारा इन डेयरी संचालकों पर कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे ही गोविंदपुरम में कई जगह पर ग्रीन बैल्ट में दुकानें चल रही हैं।