गंदगी फैलाने वालों पर नगर निगम ने कसा शिंकजा

नगर आयुक्त ने गंदगी फैलाने पर लगाया 2 हजार रुपए का जुर्माना  

गाजियाबाद। स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के मद्देनजर शहर में गंदगी फैलाने पर अब नगर निगम द्वारा जुर्माना लगाने की कार्रवाई रोजाना की जा रही है। इसी क्रम में गुरूवार को नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने अचानक किए निरीक्षण के दौरान मेरठ रोड पर गंदगी फैलाने पर दुकानदार पर 2 हजार रुपए का जुर्माना लगवाते हुए वसूल किया गया। नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने गुरूवार को मेरठ रोड  पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। मेरठ रोड पर दुकानदार द्वारा अवैध रूप से खाली जगह पर ठेली-पटरी लगाकर सड़कों पर गंदगी फैला रखी थी।

इससे आवाजाही बाधित हो रही थी। नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार को मौके पर दुकानदार पर 2 हजार रुपए का जुर्माने की पर्ची कटवाते हुए वसूली की गई। दुकानदार को सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा गया। इसके साथ ही नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को व्यवस्था बनाने के लिए कड़े निर्देश दिए। नगर आयुक्त के औचक निरीक्षण के चलते शहर में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ होती नजर आ रही है। दिल्ली-मेरठ रोड पर मोरटा तक बेहतर सफाई व्यवस्था कराई गई। मेरठ रोड तिराहा से प्रताप विहार फ्लाईओवर तक मार्ग सफाई सुदृढ़ होने के साथ अतिक्रमण मुक्त हो गया हैं।नगर आयुक्त ने सड़कों पर अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया। स्वास्थ्य विभाग और निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता देशराज सिंह को शहर की स्वच्छता और सुंदरता को बनाए रखने के लिए सख्ती से कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।