कोरोना योद्धा कमान्डेंट पीके तिवारी को राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने किया सम्मन्नित

गाजियाबाद। कोरोना की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान के लिए एनडीआरएफ कमान्डेंट प्रवीण कुमार तिवारी को शनिवार को राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह और पौधा भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही साथ समस्त देशवासियों से प्राकर्तिक ऑक्सीजन की तरफ ध्यान देने की अपील की गई। जिला अध्यक्ष बाल किशन गुप्ता ने कहा जब देश इस समय कोरोना की दूसरी लहर से लड़ रहा है, ऐसे मुश्किल समय में भी एनडीआरफ की तरफ से लगातार मदद की जा रही है। उनकी वजह से कई अस्पतालों में मरीजों तक समय रहते ऑक्सीजन पहुंची। देश में कोई भी प्राकृतिक आपदा आती है तो सबसे पहले एनडीआरएफ से सहायता मांगी जाती है। रेस्क्यू ऑपरेशन में भी वे एक सक्रिय भूमिका निभाते हैं और उन्हीं के बेहतरीन काम की वजह से कई लोगों की जान बच पाती है। अब जब देश इस समय कोरोना की दूसरी लहर से लड़ रहा है, ऐसे मुश्किल समय में भी एनडीआरफ की तरफ से काफी मदद की जा रही है। उनकी वजह से कई अस्पतालों तक समय रहते ऑक्सीजन प्लांट पहुंच रहे हैं। कोरोना की लड़ाई में एनडीआरएफ कमान्डेंट पीके तिवारी की भूमिका व योगदान अभूतपूर्ण रहा है। पंडित अशोक भारतीय ने बताया कमान्डेंट पीके तिवारी ने अपने दो नजदीकी परिवारजनों की मौत के बावजूद लोगों की जान बचाने को अपना परम धर्म और फर्र्ज माना। कमला नेहरू नगर स्थित 8वीं बटालियन एनडीआरएफ की तरफ से कोरोना काल में एक सक्रिय भूमिका निभाई। एनडीआरएफ द्वारा चार ऑक्सीजन प्लांट में से दो प्लांट इटली और आयरलैंड से प्राप्त हुए हैं। जिन्हें आईटीबीपी द्वारा संचालित रेफरल अस्पताल ग्रेटर नोएडा में और दूसरे को ईएसआईसी अस्पताल फरीदाबाद में स्थापित करवाया जा चुका है। वहीं जर्मनी से प्राप्त हुए ऑक्सीजन प्लांट को डीआरडीओ अस्पताल नई दिल्ली और अमेरिका से प्राप्त ऑक्सीजन प्लांट को ईएसआईसी झिलमिल ईस्ट दिल्ली में स्थापित करवाया जा रहा है। इस दौरान पंडित राकेश शर्मा, प्रदीप चौधरी, संजय गोयल, डॉ सोनिका शर्मा, पंडित राकेश शर्मा, प्रवीण भाटी, विकास चुघ, संदीप त्यागी, राजीव त्यागी, वीरेंद्र कंडेरे, एसके चौधरी, श्वेता वर्मा, डॉक्टर गौरव सैनी आदि मौजूद रहे।