पांच माह से फरार 20 हजार का इनामी गिरफ्तार

गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में लाखों की चोरी में पांच माह से फरार 20 हजार इनामी बदमाश को कविनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने चोरी किए गये हजारों की नगदी एवं तंमचा बरामद किया है। पकड़ा गया आरोपी अपने साथी के साथ मिलकर दिल्ली, नोएडा एवं गाजियाबाद के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है। आरोपित का साथी पूर्व में दिल्ली से चोरी के मामले में जेल जा चुका है। 18 जनवरी एवं 19 फरवरी 2021 को भी आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें आरोपी फरार चल रहा था।
सीओ कविनगर अभय मिश्रा ने बताया ने बताया कि शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर एसएचओ कविनगर अजय सिंह, एसआई नरपाल सिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बम्हैटा पुलिया के पास से आकाश पुत्र लीलू निवासी ग्राम भोला की झाल मेरठ को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से चोरी के 30 हजार रूपए एवं तंमचा बरामद किया गया। आरोपी बम्हैटा में हुई लाखों की चोरी के मामले में फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए 20 हजार रूपए के इनाम की घोषण की गई थी। आरोपी का साथी प्रदीप पूर्व में दिल्ली से चोरी के मामले में जेल जा चुका है। सीओ ने बताया आरोपित दिल्ली, नोएडा एवं गाजियाबाद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है। जिसका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।