नए साल की सौगात: नगर निगम ने 35 साल पुराने कूड़ेदान को बनाया म्यूजिकल फाउंटेन

  • जहां पहले लगता था गदंगी का ढेर अब वह स्थान कॉलोनीवासियों के लिए बना सेल्फी प्वाइंट
  • मेयर व नगर आयुक्त ने कैला भट्टा के पीएसी चौक पर किया म्यूजिकल फाउंटेन का उद्घाटन
उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। शहर को गदंगी मुक्त बनाने बनाने के उद्देश्य से स्वच्छता को लेकर नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा चलाई जा रही मुहिम रंग ला रही है। शहर के कई ऐसे स्थान जो पहले कूड़ा डंपिंग साइट बने हुए थे अब वहां गंदगी का नामोनिशान नहीं दिखाई देता। कई स्थानों पर कूड़ा ढलाव को खत्म कर उसका सौंदर्यीकरण कराया गया है। इसी कड़ी में कैला भट्टा स्थित पीएसी चौक को एक मॉडल के रूप में विकसित किया गया है। चारों तरफ फैली गंदगी और बदहाली के लिए बदनाम पीएसी चौक को सेल्फी प्वाइंट के रूप में परिवर्तित किया गया है। कैला भट्टा क्षेत्र के लोग नगर निगम के इस पहल की खूब सराहना कर रहे हैं। चौराहे से गंदगी हटाकर वहां म्युजिकल फाउंटेन लगवाया गया है और विद्युत सज्जा भी की गई है। शाम के समय पीएसी चौैक का नजारा बड़ा ही मनोहारी दिखाई देता है।
गाजियाबाद शहर वर्तमान में स्वच्छ शहरों की सूची में देशभर में 12वें स्थान पर है। उत्तर प्रदेश में स्चच्छता के मामले में गाजियाबाद की रैंकिंग नंबर-1 है, लेकिन नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ इतने से संतुष्ट नहीं हैं। डॉ. नितिन गौड़ ने गाजियाबाद को देशभर में नंबर-1 बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से शहर को गंदगीमुक्त और सुंदर शहर बनाने के लिए काम किया जा रहा है। शहर में कोई कूड़ा ना फेंके इसको लेकर विलोपित कूड़ा घर बनाये गये। अब इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए सौंदर्यीकरण पर फोकस किया जा रहा है। कैला भट्टा स्थित पीएसी चौक जाने से पहले लोग नाक-भौं सिकोड़ते थे लेकिन पीएसी चौक अब सेल्फी प्वांइट बन गया है और यहां लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। पीएसी चौक पर नगर निगम द्वारा म्युजिकल फाउंटेन (संगीतमय फव्वारा) तैयार किया गया है। सोमवार को मेयर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने वार्ड 95 पार्षद एवं नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य जाकिर सैफी सहित अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में म्युजिकल फाउंटेन का उद्घाटन किया।
कैला भट्टा में इस ऐतिहासिक म्यूजिकल फव्वारे के उद्धघाटन में सैकड़ों की तादाद में कैला भट्टा क्षेत्र के लोगों ने शिरकत की। रंग बिरंगे फव्वारे को देखकर कैला भट्टा के लोग उत्साहित नजर आए। मेयर आशा शर्मा ने बताया कि जिले की सबसे बड़ी मस्जिद मरकज मस्जिद पर इसी रास्ते से श्रद्धालु आते हैं। जो अब कैला भट्टा की एक साफ और सुंदर यादें अपने साथ लेकर जायेंगे और क्षेत्र व महानगर की तारीफ करेंगे। साथ ही इस चौक का नाम महान शहीद अशफाक उल्ला खान के नाम पर रखने का एक मात्र उद्देश्य है हमारे महान देश के ऊपर अपनी जान न्यौछावर करने वाले महान क्रांतिकारी शहीद अशफाक उल्ला खान की याद ताजा हुई व आने वाली पीढ़ी को उनके बारे में जानने का एक प्रयास है। इस मौके पर डॉ रहमनी सहाब, शकील सैफी, यायहां सिद्दकी, डॉ हासमी, मुफ्ती फुरकान कशमीं, शाहनवाज खान, कपिल शर्मा, सैयद समीर, रमीज राजा, मुशाहिद खान, सैयद सलमान, नईम मलिक, जाकिर ऐडवोकेट, तारिक खान, अनीस मलिक, अरशद कुरैशीं, ईजाउद्दीन सैफी, जमील खान, मुस्ताक खान, छोटे,आमिर, गुफरान खान, मुस्तफा कुरैशीं, इसरत खान, नसीर चौधरी, साजिद, हाजी वाली मौहम्मद, शकील कुरैशीं, असलम मलिक आदि सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
शहर के कई चौराहे बनेंगे आकर्षण का केंद्र
नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने बताया कि जिस तरह उक्त स्थान पर म्यूजिकल फाउंटेन आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। उसी प्रकार अन्य कई स्थानों पर इसी प्रकार के आकर्षक स्टेचू फाउंटेन लगाए जाएंगे। जिसकी योजना बनाई जा रही है। आने वाले समय में शहर में कहीं गंदगी नहीं दिखाई देगी वही गंदगी का स्थान आकर्षक का केंद्र बनेगा। जिसके क्रम में 122 कूड़े वाले स्थानों को स्थाई रूप से विलोपित किया गया है। नगर आयुक्त ने बताया जब शहर में आकर्षक स्टेचू फाउंटेन बन जाएंगे तो इसका असर लोगों पर पड़ेगा और लोग खुद भी गदंगी करने से बचेंगे और शहर को स्वच्छ बनाने में नगर निगम का सहयोग करेंगे। नगर निगम का प्रयास है कि शहर को गदंगी मुक्त बनाना और शहर की स्वच्छता को बढ़ावा देना।