बिना लाइसेंस परोसी जा रही थी शराब, आबकारी विभाग ने मारा छापा

-पुस्तिदा रेस्टोरेंट से आबकारी विभाग ने पकड़ी अवैध शराब, तीन गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। जनपद में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है। बाहरी राज्यों से शराब लाकर तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध रुप से शराब पिलाने वालों पर भी शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। आबकारी विभाग की टीम ने सोमवार देर रात चेकिंग के दौरान रेस्टोरेंट मेंं अवैध रुप से शराब परोसने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से अवैध शराब बरामद किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि सोमवार रात को सेक्टर 122 पर्थला स्थित पुस्तिदा रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब पिलाये पिलाने की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक अभिनव क्षेत्र 4 की टीम द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गई। जहां मिनेश पुत्र मोहन सिंह, धर्मेन्द्र पुत्र राजबहादुर व खेतराम पुत्र स्वर्गीय रामभरोसे को अवैध शराब परोसते हुए गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान रेस्टोरेंट से टीचर्स हाईलैंड क्रीम ब्रांड का हॉफ, बकारडी ब्लैक ब्रांड का हॉफ, रॉयल स्टैग ब्रांड के 5 बोतल व किंगफिशर ब्रांड के कुल 12 केन बीयर बरामद किया गया। जिनके खिलाफ थाना सेक्टर 113 में आबकारी अधिनियम के तहत कारवाई कर जेल भेजा गया।

उन्होंने बताया अवैध शराब का कारोबार जिले में बिल्कुल भी बर्दाश्त नही होगा। पकड़े गए तीनों आरोपी बिना लाइसेंस के रेस्टारेंट में शराब परोसने का काम कर रहे थे। जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, परिवहन के साथ-साथ बिना लाइसेंसी शराब परोसने वालों पर आबकारी निरीक्षकों द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने रेस्टारेंट, बार, फार्म हाउस व रिसोर्ट के मालिकों को सख्त चेतावनी दी है कि अगर बिना लाइसेंस के शराब परोसने की शिकायत मिली तो सबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।