समाजसेवी रघुनंदन भारद्वाज की बेटी का एमबीबीएस के लिए नामांकन

गाजियाबाद। समाजसेवी, भाजपा नेता एवं गगन एंक्लेव आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष रघुनंदन भारद्वाज की बेटी विशाखा भारद्वाज ने मेडिकल जगत में कामयाबी की उड़ान भरी है। विशाखा का एमबीबीएस के लिए संतोष मेडिकल कॉलेज गाजियाबाद में नामांकन हो गया है। इससे पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। गगन एंक्लेव निवासी रघुनंदन भारद्वाज काफी समय से सामाजिक कार्यों में जुटे हैं। अपने बच्चों को भी उन्होंने अच्छे संस्कार देकर योग्य बनाया है। पूरा परिवार पढ़ा-लिखा है। इसी क्रम में भारद्वाज की बेटी विशाखा भारद्वाज अब एमबीबीएस की तैयारी में लगी हैं। एमबीबीएस के लिए संतोष मेडिकल कॉलेज गाजियाबाद में विशाखा का नामांकन हो गया है। भविष्य में वह सफल डॉक्टर बनकर समाज की भरपूर सेवा करेंगी। रघुनंदन भारद्वारा समाजसेवी एवं भाजपा नेता हैं। वर्तमान में वह गगन एंक्लेव आरडब्ल्यूए अध्यक्ष हैं। अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी वह दूसरी बार निभा रहे हैं। भारद्वाज का कहना है कि उनकी बेटी स्वास्थ्य के क्षेत्र में समाज की भरपूर सेवा करेगी। देश का नाम रोशन करने का प्रयास करेगी। भारद्वाज का कहना है कि मातृशक्ति का विकास किसी भी समाज के विकास का सूचक होता है।  मातृशक्ति शिक्षा एवं सशक्तिकरण से ही राष्ट्र का चौमुखी विकास एवं सशक्तिकरण संभव है। प्रत्येक परिवार में लड़के की बजाय लड़की पर सबसे अधिक ध्यान देने की जरूरत है। खासकर उसकी शिक्षा से लेकर खान-पान तक में कतई भेदभाव नहीं होना चाहिए। वैसे अधिकांश घरों में एक माता अपने पुत्र को पोषक तत्व खिलाती है, जबकि एक लड़की को कहीं ज्यादा मजबूत बनाने की दरकार है। क्योंकि लड़की विवाहोपरांत सृष्टि को आगे बढ़ाने में सबसे अधिक योगदान देती है। लड़की के जन्म के समय से उसकी भलाई में ईमानदारी से विश्वास करना चाहिए। महिलाओं और युवतियों को अपनी क्षमता को खुद पहचाना चाहिए। वह खुद पर विश्वास करें, अपनी क्षमता को लगातार बढ़ाते रहें, खुद के सीखने की प्रक्रिया और शिक्षा को लगातार मजबूत करते रहे। साथ ही अपनी नीयत साफ रखें।