मास्क न पहना अब पड़ेगा भारी, कटेगा चालान

गाजियाबाद। जनपद में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में वृद्धि के मद्देनजर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि जनपद में कोरोना के मरीज निरंतर बढ़ रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारी संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर कोरोना जांच सुनिश्चित कराई जाए। सभी अस्पतालों में समुचित व्यवस्था एवं चिकित्सकों तथा अन्य स्टाफ की व्यवस्था, संबंधित दवाइयों की व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने में जागरूकता कार्यक्रम की अहम भूमिका है। अत: सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने स्तर पर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम संचालित करें।पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सभी मुख्य स्थानों पर निरंतर रूप से संचालित किया जाए। डीएम ने सभी निगरानी समितियों को पुन: एक्टिव करने के भी निर्देश दिए हैं। कोरोना से संबंधित डाटा एंट्री में गतिशीलता लाने के मकसद से 10 डाटा एंट्री ऑपरेटर जीडीए एवं 6 डाटा एंट्री ऑपरेटर नगर निगम से व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने बताया कि पुलिस द्वारा आम नागरिकों के मास्क न लगाने पर चालान आदि की कार्यवाही निरंतर स्तर पर प्रारंभ कर दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि अस्पतालों में कोविड-19 को लेकर 2323 बेड की व्यवस्था है तथा सभी अस्पतालों में 78 वेंटिलेटर भी उपलब्ध हैं। बैठक में एडीएम प्रशासन संतोष कुमार वैश्य,एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह,एडीएम वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव,सिटी मजिस्ट्रेट विपिन कुमार,अपर नगर मजिस्ट्रेट विनय सिंह,अपर नगर मजिस्ट्रेट खालिद अंजुम, एसडीएम सदर देवेंद्र पाल सिंह,सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता,डॉ.विश्राम सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश कुमार,एसपी क्राइम सुभाष चंद गंगवार आदि अधिकारी मौजूद रहे।