आवासीय के विपरीत नर्सिंग होम, अवैध 12 दुकानों को जीडीए ने किया ध्वस्त

-भूखंड पर पूर्व निर्मित भवन के ऊपर शटरिंग एवं सरिया बिछाकर छत डालने की थी तैयारी

गाजियाबाद। बगैर नक्शा स्वीकृत आवासीय के विपरीत इंदिरापुरम में नर्सिंग होम का निर्माण करने एवं अवैध बनाई गई 12 दुकानों को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। जीडीए द्वारा लगातार कि जा रही कार्रवाई से एक तरफ बिल्डरों में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं दुसरी और अवैध निर्माण करने से कुछ लोग बाज नही आ रहे है। अवैध निर्माण के खिलाफ जीडीए लगातार जोनवार तरीके से अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है। साथ ही चेतावनी भी दी जा रही है कि अगर अवैध निर्माण को नही रोका गया तो संबधित के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई भी की जाएगी।

सोमवार को जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर इंदिरापुरम, वैशाली एवं कौशांबी क्षेत्र में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की गई। जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी के निर्देशन में जीडीए प्रवर्तन जोन-6 के सहायक अभियंता योगेश कुमार पटेल ने अवर अभियंता गिरिजा शंकर मल,टीएन सिंह,सतेंद्र सिंह, वीके पांडेय,पवन,विजय सिंह चौहान ने जीडीए पुलिस एवं इंदिरापुरम पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। वहीं,जीडीए प्रवर्तन जोन-7 के प्रभारी अधिशासी अभियंता आलोक रंजन की अगुआई में अवैध दुकानें ध्वस्त की गई। प्रवर्तन जोन-6 के सहायक अभियंता योगेश पटेल ने बताया कि इंदिरापुरम के शक्तिखंड-1 में भूखंड संख्या-427 पर पूर्व निर्मित भवन के ऊपर अवैध रूप से शटरिंग एवं सरिया बिछाकर छत डालने की तैयारी की जा रही थी। इसे ध्वस्त किया गया।

इंदिरापुरम के शक्तिखंड-2 के भूखंड संख्या-194,204 पर अवैध रूप से निर्मित की जा रही अतिरिक्त यूनिट फ्लैट की दीवारों एवं भूखंड संख्या-242 शक्तिखंड-3 इंदिरापुरम में आवासीय के विपरीत नर्सिंग होम के लिए किए जा रहे निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया।इंदिरापुरम के ज्ञानखंड-1 के भूखंड संख्या-136,168 पर अतिरिक्त यूनिट के लिए निर्मित एक हिस्से की दीवार को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा इंदिरापुरम के नीतिखंड-2 में भूखंड संख्या-477 पर आवासीय के विपरीत व्यावसायिक गतिविधि के लिए लगाए गए शटर को बुलडोजर से तोड़ा गया।नीतिखंड-1में भूखंड संख्या-959 पर आवासीय के विपरीत व्यावसायिक के लिए लगाए गए शटर को निर्माणकर्ता द्वारा स्वयं हटाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा वैशाली आवासीय योजना मेंजीडीए अभियंत्रण जोन-6 के प्रभारी अधिशासी अभियंता आलोक रंजन की अगुआई में वैशाली सेक्टर-1 में अंसल प्लाजा के पास जीडीए की भूमि पर पहले बनाई गई 12 अवैध दुकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। जीडीए के प्रवर्तन जोन-6 के अंतर्र्गत आ रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने एवं सीलिंग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।