Nutrient supplementation – से बच्चों में दूर होगा कुपोषण: मनोज गोयल

गाजियाबाद। किसी भी नवजात बच्चे के लिए प्रथम 1000 दिन उसके भावी जिदगी को तय करता है। बच्चों को अगर पोषण से भरपूर खाना दिया जायेगा तो एक स्वस्थ शरीर के साथ-साथ स्वस्थ दिमाग भी तैयार हो पायेगा जिससे स्वस्थ भारत की बुनियाद कायम रहेगी। पोस्टिक आहार न मिलने के कारण कुछ लोग कुपोषण के शिकार हो जाते हैं। ऐसे लोगों को कुपोषण से बचाने के लिए सोमवार को लव केयर फाउंडेशन द्वारा पार्षद मनोज गोयल द्वारा गोद लिए हुए सेक्टर-1 वैशाली प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल, प्रबंधक डॉ. रितु वर्मा, लव केयर फाउंडेशन के डायरेक्टर संजय दादरू एवं रीमा ने करीब 100 लोगों को Nutrient supplementation बांटा। पार्षद मनोज गोयल ने कहा स्वस्थ्य और सुंदर बच्चा पाने के लिए मां को कुछ एहतियात बरतना जरूरी है। समय-समय पर विटामिन और आयरन जरूर दें। सभी को नये-नये तरीके इजाद करने की जरूरत है ताकि बच्चों, गर्भवती महिलाओं और धातृ माताओं में किसी प्रकार का कुपोषण ना आने पाये। प्रंबधक रितु वर्मा ने बताया घर के खाने के साथ एक इमरजेंसी कदम के तौर पर चिकित्सकीय सप्लीमेंट देने से अस्पताल में भर्ती किए जाने वाले कुपोषित बच्चों की संख्या में अच्छी-खासी कमी लाई जा सकती है और 90 प्रतिशत गम्भीर रूप से कुपोषित बच्चों को समुदाय के स्तर पर ही ठीक किया जा सकता है। इस दौरान भाजपा नेत्री पूजा मेहरा, रश्मि, कनक राय, प्रेमलता, अंशु, पवित्रा, मोहित आदि लोग उपस्थित रहे।