शानदार रहा जैनमति उजागरमल जैन इंटर कॉलेज का रिजल्ट

गाजियाबाद। कविनगर स्थित जैनमति उजागरमल जैन इंटर कॉलेज का इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। इंटरमीडिएट में 51/53, 96 प्रतिशत और हाईस्कूल में 55/55, 100 प्रतिशत रहा। शतप्रतिशत रिजल्ट आने पर स्कूलों के शिक्षक भी गदगद हैं। छात्रों को पास होने की बधाई मिलने का सिलसिला भी जारी है। प्रधानाचार्य भावना गुप्ता ने इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल का परीक्षा शतप्रतिशत आने पर छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी मेधावी छात्रों को विद्यालय में पुरस्कार व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। भावना गुप्ता ने बताया शिक्षकों का समर्पणभाव के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन के माध्यम से छात्र-छात्राओं का हौसला बढाया जाना प्रमुख है।
बता दें कि कोविड संक्रमण के चलते बच्चों की परीक्षा नहीं हो पाई थी। संक्रमण की रफ्तार अधिक होने से काफी दिनों तक बच्चों में परीक्षा को लेकर संशय था। अंत में शासन ने परीक्षा को स्थगित करते हुए अर्धवार्षिक व प्री-बोर्ड परीक्षा के अंकों के आधार पर अंक निर्धारण नियमावली तैयार कराते हुए बिना परीक्षा बच्चों को उत्तीर्ण करने का निर्णय लिया था।