बाबा साहेब की जंयती पर शहर के 31 पार्कों का निगम ने बदला स्वरूप

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा शहरवासियों के लिए सभी पर्वों पर विशेष सुविधाएं दी जाती है। इसी क्रम में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जंयती के मौके पर नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न पार्कों को सुसज्जित किया गया है ना केवल पार्कों की साफ सफाई की गई है। बल्कि कई पार्कों में पेंटिंग का कार्य भी कराया गया।
डॉ अनुज उद्यान प्रभारी ने बताया कि मेयर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंंवर के निर्देश पर नवयुग मार्केट अंबेडकर पार्क, विजयनगर माता कॉलोनी अंबेडकर पार्क, संजय नगर, प्रताप विहार एल तथा एम ब्लॉक अंबेडकर पार्क पर बाबा साहेब की मूर्ति पर पेंट कराया गया तथा कई पार्कों को जहां पर बाबा साहेब की जयंती का कार्यक्रम किसी भी स्तर का किया जाना है।

वहां उन्हीं के अनुसार साफ सफाई के साथ-साथ फूल माला की व्यवस्था भी कराई गई। मंच की रंगाई पुताई, चार दीवारों की रंगाई पुताई, वहां पर लगी बाबा साहेब की मूर्ति की साफ सफाई तथा प्रकाश की भी उचित व्यवस्था की गई है।कई समितियां जो बाबासाहेब के जयंती अवसर पर कार्यक्रम करती है। उनके अनुसाभी अन्य सुविधाएं भी नगर निगम द्वारा कराई गई है। जिससे शहर के लोगों को कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की आयोजन में कोई परेशानी न हो। नगर निगम द्वारा बाबा साहेब के कार्यक्रम में हर चीज का विशेष ध्यान रखा गया है। कई स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था भी कराई गई है।

उद्यान प्रभारी ने बताया कि शहर में मनाई जा रही बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती पर बेहतर कार्य करने के लिए सुपरवाइजर को विशेष रूप से निर्देश दिए गए हैं कि 31 पार्कों में निरीक्षण कर विशेष सुविधाएं कराई जाएंद्यवसुंधरा, कौशांबी, बुध वाटिका, प्रहलाद गढ़ी, भोवापुर, नंद ग्राम डी ब्लॉक, अर्थला, पप्पू कॉलोनी, झंडापुर, अर्थला, करहेड़ा, सर्वोदय नगर, माता कॉलोनी,बागु, ताज हाईवे कट, राहुल विहार, नवयुग मार्केट, शिब्बन पुरा, कालका गाड़ी, उदल नगर, गोविंदपुरम, सदरपुर तथा अन्य पार्कों में व्यवस्थाएं कराई जाए। पार्कों में सभी कार्य पूरे कर लिए गये है।