त्योहारों पर कड़ी सुरक्षा, असामाजिक तत्वों के खिलाफ करें कार्रवाई: एसएसपी

गाजियाबाद। जिले में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने और त्योहारों पर सर्तकता बढ़ाने को लेकर कार्यवाहक एसएसपी मुनिराज जी ने पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ मंत्रणा की। हरसांव पुलिस लाइन सभागार में बैठक करते हुए एसएसपी मुनिराज जी ने पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि त्योहारों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखीं जाए। वहीं, हिस्ट्रीशीटर और टॉप-10 बदमाशों पर कड़ी नजर रखी जाए।

आज डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के अलावा हनुमान जयंती, महावीर जयंती, बैसाखी और रमजान आदि पर्व को जिले में सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिये एसएसपी मुनिराज जी ने एसपी सिटी निपुण अग्रवाल, एसपी देहात डॉ. ईरज राजा, एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह, एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा, एसपी थर्ड सुभाष चंद्र गंगवार, एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा, एएसपी आकाश पटेल, सीओ एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक की।
एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि त्योहारों के मौके पर विशेष सर्तकता बरती जाए। वहीं,बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के साथ अभ्यस्त बदमाश, गैंगस्टर एवं माफिया को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें। जिले के सभी थानों के हिस्ट्रीशीटर और टॉप-10 बदमाशों पर निरंतर नजर रखी जाए।

वहीं, जेल से छूटे हुए अपराधियों को सत्यापन थाने पर आने वाली शिकायतों का गंभीरता पूर्वक सुनकर उनका निस्तारण किया जाए। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि थाना परिसर को स्वच्छ एवं सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखी जाए। थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने के साथ भीड़भाड़ वाले क्षेत्र, मार्केट, बैंक, व्यापारिक दुकानों आदि जगहों पर पैदल गस्त एवं चेकिंग प्वाइंट बनाकर संदिग्ध लोगों की प्रभावी तरीके से चेकिंग की जाए।

जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारा जाए। थानों में जमा जब्त वाहनों को हटाने के लिए अभियान चलाकर कोर्ट से आदेश प्राप्त कर उनका निस्तारण किया जाए। यूपी-112 पीआरवी की समीक्षा कर नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था आदि मुद्दों पर विस्तार से समीक्षा करने के बाद आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।