नव प्रवेशी एमबीए छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम आरम्भ-2021 का आयोजन

-बिजनेस जगत में मिले अवसर का फायदा उठाकर सफल एवं सृजनशील नागरिक बने: अर्पित चड्ढा

गाजियाबाद। मोहनगर स्थित आईटीएस संस्थान में मंगलवार को एमबीए (2021-23) प्रतिभागियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। ओरिएंटेशन प्रोग्राम का उद्घाटन संस्थान के चाणक्य ऑडिटोरियम में मुख्य आतिथि मि. मोहन शुक्ला कॉरपोरेट एडवाइजर- गवर्नमेंट एंड रेगुलेटरी अफेयर्स, मैनेजिंग डायरेक्टर, ह्वाइट डॉलफिन मीडिया, गेस्ट ऑफ ऑनर मि. सुदीप सरकार सीईओ इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लि. आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, आईटीएस स्कूल ऑफ मैनजमेंट के निदेशक प्रो. (डॉ.) डीके अग्रवाल एवं एमबीए चेयरपर्सन डॉ सुरेंद्र तिवारी ने संयुुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलन कर किया। प्रो. (डॉ.) डी के अग्रवाल ने अतिथियों तथा प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने सभी नव प्रवेशी प्रतिभागियों को उत्साहित एवं समर्पित होकर अध्ययन करने की प्रेरणा दी। डॉ. सुरेंद्र तिवारी ने पूरे कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की। वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढ़ा ने अपने सम्बोधन में प्रतिभागियों से बिजनेस जगत के अपार सम्भावनाओं से अवगत कराया और इन सम्भावनाओं का भरपूर फायदा उठाने के लिए प्रोत्साहित किया तथा एक सफल और सृजनशील नागरिक बनने का आह्वान किया। चेयरमैन डॉ. आरपी चड्ढा ने इस अपनी शुभकामनाए व्यक्त की और सभी नव प्रवेशी छात्रों का मनोबल बढ़ाया। मि. सुदीप सरकार ने सफल और प्रभावी टीम लीडर बनने के लिए शुरुआत से ही अच्छी बेहतरीन कम्युनिकेशन स्किल, नेटवर्किंग एवं ग्रुप वर्क कौशल विकसित करने का सुझाव दिया। मुख्य अतिथि मि. मोहन शुक्ला ने व्यापर और उद्यमिता से सम्बंधित आवश्यक स्किल सेट्स एंड कम्पीटेंसी डेवलपमेंट पर प्रतिभागियों का ध्यान आकर्षित किया। ओरिएंटेशन प्रोग्राम गुरूवार तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न सत्रों में शिक्षा जगत और कॉरपोरेट जगत के एक्सपर्ट्स द्वारा मैनेजमेंट गेम्स, आइस ब्रेकिंग एक्सरसाइजेज, कॉरपोरेट टॉक्स एवं प्लेसमेंट टॉक्स आयोजित किये जाएंगे और उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रोत्साहित कर उनका उचित मार्गदर्शन किया जाएगा।