निवर्तमान पार्षद ने किया आयुष्मान भव योजना का शुभारंभ

गाजियाबाद। वैशाली स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में निवर्तमान पार्षद डॉ मनोज गोयल द्वारा गुरुवार को आयुष्मान भव योजना का शुभारंभ किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर गरीब को स्वास्थ्य लाभ मिले, इसके लिए आयुष्मान योजना चलाई जा रही है। जिसमें 5 लाख तक का नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है।

यह योजना दोबारा से लागू की गई है। इस योजना के तहत जिनके पास राशन कार्ड हैं और उस राशन कार्ड में 6 या 6 से ज्यादा व्यक्ति शामिल हैं वह इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल ने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण के कई योजनाएं चला रही है। क्षेत्र के लोगों को योजना का लाभ मिल सकें। इस उद्देश्य के साथ आयुष्मान भव योजना का शुभारंभ किया गया। साथ विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ाने के लिए भी कार्य किए जा रहे है। इस मौैके पर प्रबंधक डॉक्टर रितु वर्मा, रश्मि, पवित्र, मोहित, सर्वेश यादव, महावीर सहित क्षेत्र के अन्य निवासी उपस्थित रहे।