ओवैसी पर हमला, बदमाशों ने की फायरिंग

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों का प्रचार-प्रसार जारी है। वहीं मेरठ में चुनाव प्रचार करने के बाद दिल्ली के लिए लौट रहे एआइएमआइएम के मुखिया ओवैसुद्दीन ओवैसी पर फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। इस फायरिंग में औवेसी की गाड़ी पंचर भी हो गई। जिसके बाद वह दुसरी गाड़ी से दिल्ली की ओर रवाना हो गए। इस घटना से राजनैतिक दलों में भी हलचल मच गई है। गुरूवार को एआइएमआइएम के मुखिया ओवैसुद्दीन ओवैसी मेरठ में प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार में गए थे। मेरठ से दिल्ली के लिए लौटते वक्त छिजारसी टोल प्लाजा के पास अज्ञात लोगों ने उनकी कार पर तीन-चार रांउड फायर कर दिया। इस हादसे में वह बाल-बाल बच गए। सूत्रों के अनुसार गोली लगने से उनकी गाड़ी पंचर हो गई। जिसके बाद वह दुसरी कार में दिल्ली की ओर रवाना हो गए। इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।