दीवाली पर हाई मास्क लाईट से रौशन होगें पार्क एवं चौराहे: राजेन्द्र मित्तल

-तीन प्रमुख चौराहा और दो पार्क में हाई मास्क लाइट लगाने का कार्य शुरू

गाजियाबाद। दीवाली पर्व पर दीप जलाना तथा रोशनी करने का महत्व है। राज्य मंत्री अतुल गर्ग के प्रस्ताव पर नगर निगम द्वारा तीन प्रमुख चोराहे व दो पार्को में हाई मास्क लाइट के कार्यो को प्रारम्भ किया गया। गुरूवार को लाइटों का नारियल फोड़ कर मंत्री प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल व आरडब्लूए के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। ये हाईमास्क लाइट का कार्य वार्ड-39 में गुलमोहर के सामने राकेश मार्ग चौक, वार्ड-22 में गगन इन्क्लेव के दो पार्को में प्रारम्भ किया गया।

राजेन्द्र मित्तल ने निवासियों को दीपावली की अग्रिम बधाई देते हुए कहा मोदी योगी सरकार में लगातार विकास कार्य हुए है। जबकि देश कोरोना काल के चलते आर्थिक मंदी में है। भाजपा सरकार ने सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए कार्य किये है। प्रत्येक महीने में दो बार पात्र लोगो को फ्री में राशन दिया जाता है। बेरोजगार और युवाओ के व्यापार के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की है। गगन एंकलेव आरडब्लूए अध्यक्ष रघुनदंन भारद्वाज ने कहा भाजपा सरकार ने कोरोना काल में भी लोगों की सहूलियत के लिए सराहनीय कार्य किए थे और कोरोनाकाल के बाद भी शहर के विकास में कोई कोर कसर नही छोड़ी जा रही है। स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग के सार्थक कार्य से गगन एंकलेव का पार्क इस बार दिवाली पर्व पर हाई मास्क लाइट से रौंशन होगा। अंधेरा होने के कारण रात में लोग पार्क में जाने से डरते थे, मगर हाई मास्क लाइट के लगने से लोग पार्क में घूम सकेंगे। इस मौके पर दयानन्द बंसल, मन्नू वशिष्ठ, जितेंद्र यादव, विजय कुमार, तेन सिंह कसाना, सुनील प्रताप सिंह, उदित मोहन, सिद्धार्थ गुप्ता, श्री कांत पाल, सुधीर गोयल, भीष्म जादौन, सुरेंद्र सिंह, श्याम लाल शर्मा, पीके यादव सचिव, मनोज त्यागी, मनोज जैन, आर पी एस चौहान, योगेश त्यागी, राहुल त्यागी, अमित गोयल, अनुज त्यागी, गोपाल अग्रवाल आदि स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।