वाटर हार्वेस्टिंग से जल संरक्षण और जलभराव की समस्या होगी दूर: मनोज गोयल

-पार्षद ने किया वाटर हार्वेस्टिंग का शुभारंभ

गाजियाबाद। बरसात के पानी को बचाने के लिए लगातार अलग-अलग संस्थाएं मुहीम चला रही हैं। इसी कड़ी में गुरूवार को वार्ड-72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा जयपुरिया एनक्लेव कौशांबी में वाटर हार्वेस्टिंग का शुभारंभ किया गया। गौरतलब हो कि थोड़ी सी बरसात होने पर भी जयपुरिया एनक्लेव कौशांबी में सड़कों पर पानी भर जाता है। जलभराव के कारण लोगों का परेशानी उठानी पड़ती थी। जिसे देखते हुए क्षेत्रीय पार्षद ने लोगों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने एवं उनके अथक प्रयास से नगर निगम ने जयपुरिया मेंं वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य चालू कराया। शहरी क्षेत्रों में वाटर लेवल भी काफी नीचे चला गया है। वाटर का संरक्षण हो इसके लिए वाटर हार्वेस्टिंग बहुत अनिवार्य है। इस दौरान जयपुरिया सोसाइटी की महामंत्री शोभा रानी बरनवाल द्वारा नारियल फोड़कर तथा मिठाई बांटकर इस कार्य का शुभारंभ किया गया। कुछ दिन पूर्व पार्षद ने वाटर हार्वेस्टिंग कार्य का निरीक्षण कर जायजा लिया था। पार्षद मनोज गोयल ने बताया कि वाटर हार्वेस्टिंग से भूजल स्तर तो बढ़ेगा ही, इसके साथ ही जलभराव की समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगी। इस दौरान जयपुरिया एनक्लेव के अध्यक्ष अध्यक्ष एसपी सिंह, समाजसेवी एसआर सिंह, भाजपा नेता अवधेश कटिहार, मंडल मंत्री शुभम सिंह, रेनू मल्होत्रा, नीतू जैन, मंजू बेलोनिया, रश्मि मेहता, निशी जैन, मीना गुप्ता उपस्थित रहे।