पवन कुमार बने एसएसपी, डीआईजी अमित पाठक पर गिरी गाज

गाजियाबाद। दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के बाहर बसपा सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली पीडि़ता द्वारा आत्मदाह करने की घटना की वजह से प्रदेश शासन ने डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक को रात एक बजे तबादला कर दिया। इस मामले में ही एसएसपी अमित पाठक पर गाज गिरी है। पीडि़त महिला ने वाराणसी में एसएसपी रहते हुए अमित पाठक पर सुनवाई न करने का आरोप लगाते हुए आत्मदाह का प्रयास किया था। शासन ने इनकी जगह मुरादाबाद के एसएसपी पवन कुमार को गाजियाबाद का एसएसपी नियुक्त किया है। नवागत एसएसपी ने मंंगलवार शाम को चार्ज ले लिया।
वर्ष-2009 बैच के आईपीएस अधिकारी पवन कुमार एसएसपी बनाए गए हैं। पवन कुमार मूलरूप से राजस्थान के जनपद हनुमानगढ़ के रहने वाले हैं। नए कप्तान के आगे जिले में नई पारी चुनौती भरी साबित होगी। 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी पवन कुमार की गिनती प्रदेश में तैनात तेज तर्रार एवं सख्त आईपीएस अधिकारियों में होती है। यहीं कारण था कि सपा सरकार में महज 8 दिन में उनका चार बार तबादला हुआ था। सपा सरकार के दौरान 2016 में पवन कुमार का तबादला उन्नाव से सीतापुर कर दिया गया था। लेकिन चार्ज लेने के 5 दिन बाद ही उनका तबादला रायबरेली कर दिया गया। नवागत एसएसपी पवन कुमार मुरादाबाद से पहले एसपी रायबरेली,एसपी सिटी आगरा,शामली,चित्रकूट,जौनपुर,उन्नाव, सीतापुर, सुल्तानपुर जिले में एसपी,एसएसपी रह चुके हैं। 2017 में पवन कुमार सेंट्रल डेपुटेशन पर हैदराबाद पुलिस आकदमी चले गए जहां वह करीब 4 साल तक तैनात रहे। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आने के बाद इसी साल जून 2021 में एसएसपी मुरादाबाद बनाए गए थे। वहीं, यहां से तबादला किए गए एसएसपी अमित पाठक को लखनऊ में पुलिस कमिश्नरेट से संबंद्व किया गया हैं। इनका जिले में मात्र 5 माह का कार्यकाल ही रहा। हालांकि अमित पाठक ने जिले में कई बेहतर कार्य किए। वहीं,अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ कार्रवाई भी गर्ई। वहीं,भ्रष्ट पुलिस इंस्पेक्टर एवं पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए निलंबित व लाइन हाजिर किए है।नवागत एसएसपी पवन कुमार के सामने चुनावी साल होने के कारण राजनैतिक दलों से तालमेल बनाकर शांतिपूर्ण व्यवस्था के बीच चुनाव संपन्न कराना भी बड़ी जिम्मेदारी होगी। इसके साथ ही अगामी त्योहारों के मद्देनजर जिले में अपराधों पर नियंत्रण और यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखना भी बड़ी जिम्मेदारी रहेगी।