लोन माफिया लक्ष्य तंवर पर चला पुलिस का हंटर, 1.50 करोड़ की संपत्ति जब्त

-शालीमार गार्डन में बना दो मंजिला मकान कुर्क

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। बैंकों से धोखाधड़ी कर 400 करोड़ रुपए से अधिक का लोन एवं संपत्तियां खरीदने वाले लोन माफिया लक्ष्य तंवर एवं उसके पिता अशोक कुमार का साहिबाबाद के शालीमार गार्डन में दो मंजिला मकान को पुलिस ने जब्त कर लिया। सीओ प्रथम स्वत्रंत कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को सदर तहसील के नायब तहसीलदार ओमप्रकाश, नगर कोतवाली प्रभारी अमित खारी ने पुलिस टीम के साथ लोन माफिया लक्ष्य तंवर पुत्र अशोक कुमार का शालीमार गार्डन स्थित प्लॉट नंबर-459ए पर बने मकान के प्रथम एवं द्वितीय फ्लोर और द्वितीय फ्लोर की कॉमर्शियल छत को धारा-14(1) गिरोह बंद एवं असामाजिक क्रिया कलाप निवारण अधिनियम-1986 के तहत कुर्क करने की कार्रवाई की। इस मकान की करीब 1.50 करोड़ रुपए कीमत हैं।

सीओ प्रथम ने बताया कि गैंगस्टर लोन माफिया लक्ष्य तंवर व उसके पिता अशोक कुमार की शालीमार गार्डन में 1.50 करोड़ रुपए का मकान कुर्क किया गया। मकान पर पोस्टर चस्पा कर दिया गया। लोन माफिया लक्ष्य तंवर और अशोक कुमार का संगठित गिरोह है। वर्ष-2012 से अब विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों से सांठगांठ कर 400 करोड़ रुपए से अधिक का लोन लेकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुका हैं। फिलहाल लक्ष्य तंवर और इसका पिता अशोक कुमार जेल में बंद है।इसके और इसकी पत्नी,पिता के नाम करोड़ों रुपए की संपत्ति धोखाधड़ी से अर्जित की गई। इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में पिछले दिनों कार्रवाई की गई।गैंग लीडर लक्ष्य और इसके पिता अशोक कुमार की करीब 1.50 करोड़ रुपए का मकान यह बेनामी संपत्ति शालीमार गार्डन का कुर्क किया गया।