पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर को दी 20 हजार करोड़ की सौगात

विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जम्मू-कश्मीर में 20 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे पीएम मोदी ने इस केंद्र शासित राज्य की जनता को यह तोहफा दिया। कार्यक्रम में उन्होंने ग्राम पंचायतकी अह्म भूमिका पर प्रकाश डाला। जम्मू के सांबा में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विकास कार्योंका शिलान्यास एवं लोकार्पण करने के बाद उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से काफी बड़ी संख्या में जम्मू-कश्मीर के नौजवानों को रोजगार मिलेगा।

मोदी सरकार में लोकतंत्र जम्मू-कश्मीर की जड़ों तक पहुंचा है। पीएम मोदी ने कहा कि आजादी का अमृत काल यानी अगले 25 साल में जम्मू-कश्मीर विकास की नई गाथा लिखेगा। उन्होंने कहा कि ना ये जगह मेरे लिए नई है और ना मैं आपके लिए नया हूं। प्रसन्नता की बात है कि आज यहां कनेक्टिविटी और बिजली से जुड़े 20 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि आजादी का अमृत काल भारत का स्वर्णिम काल होने वाला है। इसमें ग्राम पंचायत की अह्म भूमिका है।

पंचायतों की इसी भूमिका को समझ कर हमने अमृत सरोवर अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत अगले वर्ष 15 अगस्त तक प्रत्येक जिले में 75 अमृत सरोवर तैयार करने है। इसके अलावा ग्राम पंचायतों में जो नीम, बरगद, पीपल के पौधे हैं, उन्हें शहीदों का नाम दें। वहीं, ग्राम पंचायत में किसी अमृत सरोवर का शिलान्यास करना हो तो उसे शहीद के परिवार के हाथों से कराएं। पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं एक भारत, श्रेष्ठ भारत की बात करता हूं, तब हमारा फोकस कनेक्टिविटी पर होता है, दूरियां मिटाने पर भी होता है। दूरियां चाहे दिलों की हो, भाषा-व्यवहार की हो या फिर संसाधनों की, इन्हें दूर करना आज हमारी प्राथमिकता है।