सीएम की आमद पर अलर्ट मोड पर रही पुलिस

-सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पहले से कर लिया गया था होमवर्क

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन से पहले रविवार को सरकारी तंत्र सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने में व्यस्त रहा। डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक ने हरसांव पुलिस लाइन में एसपी (ग्रामीण) डॉ. ईरज राजा, एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल, एसपी क्राइम सुभाष चंद गंगवार, एएसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा, एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह आदि अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग कर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए। वहीं,पुलिस पूरी तरह से मु यमंत्री के आगमन को लेकर अलर्ट मोड़ पर दिखाई दी। जिले में स्थिति जानने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ से सीधे पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से पहुंचे। यहां के बाद भोवापुर वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इससे पहले मुरादनगर क्षेत्र अंतर्गत असालतनगर में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करने का प्लान था। लेकिन वहां नहीं पहुंचे। मुख्यमंत्री के आने से पहले एसएसपी अमित पाठक ने पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग करने के बाद एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा, एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल, सीओ सदर कमलेश नारायण पांडेय आदि के साथ असालनगर स्थित सेंटर पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। एसएसपी ने वहां पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के आगमन के चलते अलग-अलग प्वाइंट पर 300 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, सहारनपुर व मुज्जफरनगर में दौरे के लिए सीएम का कार्यक्रम शनिवार देर रात को जारी हुआ था। एसएसपी अमित पाठक ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ बैठक करते हुए ड्यूटी तय की। एसएसपी ने बताया कि मु यमंत्री की सुरक्षा को लेकर समीक्षा करने के बाद संभावित जगहों के साथ प्रस्तावित रूट का जायजा लिया। सभी पुलिसकर्मियों को समय से पहले ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचने के निर्देश दिए। एसएसपी ने बताया कि सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के पु ता इंतजाम किए गए थे। असालनगर में पहले ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया गया।